नींबू का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय घर में किया जाता है। ये ना केवल खाने का जायका बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि नींबू के सेवन से सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं। यही वजह है लोग नींबू को अलग-अलग तरह से डाइट में शामिल करना पसंद करते हैं।

हालांकि, बढ़ती डिमांड के चलते अब बाजार में नींबू के दाम भी बढ़ने लगते हैं। इससे अलग कई बार आप बाजार से नींबू खरीदकर लाते हैं, जो उतने रसीले नहीं निकलते हैं या अंदर से सूखे हुए होते हैं। इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही नींबू का पेड़ लगा सकते हैं। यहां हम आपको नींबू का पेड़ लगाने का बेहद आसान तरीका बता रहे हैं, साथ ही जानेंगे इसकी देखभाल कैसे करें-

घर में कैसे लगाएं नींबू का पौधा?

  • इसके लिए सबसे पहले नर्सरी से अच्छी क्वालिटी की नींबू की पौध लेकर आएं।
  • एक गहरा गमला लें और इसमें नीचे एक छोटा छेद कर लें ताकि पौधे से एक्स्ट्रा पानी बाहर जा सके।
  • अब, पौधे के लिए मिट्टी तैयार करें। इसके लिए मिट्टी में 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं और आपकी मिट्टी तैयार हो जाएगी।
  • मिट्टी को गमले में डालें और इसमें नींबू की पौध लगाकर हल्के पानी का छिड़काव कर लें।
  • नींबू के पेड़ को रोजाना कम से कम 6-8 घंटे की सीधी धूप चाहिए होती है। ऐसे में आप इसे खिड़की के आसपास रख सकते हैं या धूप के समय पौधे को बाहर रख सकते हैं।
  • इसके अलावा पौधे में नमी बनाए रखने के लिए इसमें समय-समय पर पानी भी डालते रहें।

पौधा सूखने लगे तो क्या करें?

अगर देखभाल करने के बाद भी आपका पौधा सूख रहा है, तो इस स्थिति में सबसे पहले पौधे की छटाई करें। इसके लिए पौधे से सारी सूखी पत्तियों को काटकर अलग कर दें। साथ ही समय-समय पर छटाई करना जारी रखें।

इससे अलग आप घर पर ही नींबू के पेड़ के लिए फर्टिलाइजर भी बनाकर तैयार कर सकते हैं। फर्टिलाइजर बनाने के लिए कॉपर सल्फ़ेट में एक लीटर पानी और आधा लीटर छाछ डालकर चला लें। इससे आपका फर्टिलाइजर तैयार हो जाएगा। आप इसे गमले की मिट्टी में हल्की गुड़ाई कर डाल सकते हैं। इससे पौधे की ग्रोथ बेहतर होने लगेगी।

इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- पालक के पत्तों की जल्दी सफाई कैसे करें? इस 1 ट्रिक से बिना मेहनत साफ हो जाएगा एक-एक पत्ता