How To Grow Jasmine Flower At Home: चमेली के पौधे को मनमोहक खुशबू और सुंदर सफेद फूलों के लिए जाना जाता है। घर में इसको लगाने से यह न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि यह वातावरण को भी काफी सुगंधित करता है। ऐसे में आप भी अपने घर पर गमले में चमेली के पौधे को आसानी से लगा सकते हैं। इससे आपका घर फूलों की बेहतरीन खुशबू से भर जाएगा।
सही गमले का करें चयन
चमेली के पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले सही गमले का चयन करें। दरअसल, गमले में चमेली के पौधे को लगाने के बाद इसकी जड़ें फैलती हैं। इसके लिए 10 से 12 इंच गहरा और चौड़ा गमला लें। वहीं, गमले में पानी जमा न हो, इसके लिए गमले के नीचे छेद कर लें।
मिट्टी को करें तैयार
चमेली लगाने के लिए हल्की और भुरभुरी मिट्टी तैयार करें। आप इसमें गोबर की खाद, रेत और कोकोपीट भी मिला सकते हैं। इससे मिट्टी में नमी बनी रहती है, जिससे पौधा बेहतर बना रहता है। अब आप इस मिट्टी को गमले में डाल दें और सीधे चमेली के पौधे को लगाएं। पौधे को आप सीधे नर्सरी से खरीद सकते हैं।
चमेली के पौधे को धूप में रखें
गर्मी के मौसम में वैसे तो काफी तेज धूप होती है। ऐसे में आप इसे सुबह और शाम के समय धूप में रख सकते हैं और इसी समय सिंचाई भी कर सकते हैं। आप गर्मी के मौसम में हर दिन जरूर पानी डालें। हालांकि, अधिक पानी डालने से पौधा सड़ सकता है।
2-3 महीने में डालें जैविक खाद
चमेली के पौधों में जब फूल आने लगता है, तब इसे अधिक देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में आप हर 2-3 महीने में जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालें। फूल आने के बाद सूखे फूलों और पत्तों की छंटाई करें।