How To Grow Jamun Tree: देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। यह मौसम पौधों के लिए काफी बेहतर माना जाता है। बारिश का मौसम बागवानी के लिए सबसे बेहतर होता है। ऐसे में आप इस मौसम में अपने घर पर ही गमले में जामुन के पौधों को भी आसानी से लगा सकते हैं। जामुन का पौधा लगाने के लिए जुलाई से लेकर अगस्त तक का महीना सबसे परफेक्ट होता है।

गमले में कैसे लगाएं जामुन का पौधा?

जामुन के पौधों को आप घर पर गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी। सबसे पहले आपको एक बड़े आकार के गमले की जरूरत होगी। आप इसकी साइज को दो या फिर ढाई फीट रख सकते हैं। इसके साथ ही आपको मिट्टी, गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट जैसे जैविक खादों की भी जरूरत होगी।

गमले में इस तरह लगाएं पौधा

आप गमले में पौधों को आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गमले में मिट्टी डालने से पहले कुछ कंकड़ रख दें। अब उसमें 60 प्रतिशत बागवानी मिट्टी, 20 प्रतिशत गोबर खाद और 20 प्रतिशत रेत मिलाकर डालें। इसके बाद नर्सरी से लाए गए पौधों को मिट्टी सहित गमले में रोपें। इस दौरान हल्का ही पानी दें।

बारिश के मौसम में पौधों की देखभाल कैसे करें?

बारिश के मौसम में मिट्टी नम रहती है। ऐसे में अधिक पानी देने की जरूरत नहीं होती है। पौधों में पानी देने से पहले इसकी मिट्टी की जांच कर लें। अगर मिट्टी गीली हो, तो अधिक पानी न दें। ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो जाए। पौधे को ऐसी जगह रखें जहां उसे सुबह की हल्की धूप मिल सके। इस मौसम में हर 15 दिन में एक बार जैविक खाद जरूर डालें। इससे पौधे को पोषण मिलता है।

जामुन के साथ भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये 5 चीजें, फायदे की जगह हो सकता है भारी नुकसान