Guldaudi: शरद ऋतु को गुलदाउदी का मौसम कहा जाता है। इस मौसम में आपको हर तरफ ये फूल खिले हुए नजर आएंगे। ये लाल, पीले और नारंगी और सफेद जैसे कई रंगों में आपको मिल जाएंगे। इस मौसम में अगर आप इन फूलों को लगा लें तो आने वाले दिनों में आपको अपने बगीचे में फूल ही फूल दिखेंगे। तो आपको करना ये है कि गुलदाउदी का पौधा लगाना है। पर इसे सही तरीके से लगाएं ताकि ये अच्छी तरह से फलकर फूल दे सकें। तो आइए जानते हैं गुलदाउदी का पौधा कैसे लगाएं, क्या है इसका तरीका।
गुलदाउदी का पौधा कैसे लगाएं-How to grow guldaudi plant in hindi
आपको इन दिनों नर्सरी में 10 रुपए के छोटे-छोटे गुलदाउदी के पौधे मिल जाएंगे। आपको इन्हें खरीदकर एक पौध तैयार करनी चाहिए। आपको करना ये है कि
-पहले तो 10 छोटे-छोटे पौधे खरीद लाएं या आपका जितना मन हो उतना खरीद लें।
-इसके बाद मिट्टी में थोड़ा सा गोबर, बालू और बिलकुल थोड़ा सा NPK मिलाकर एक हल्की मिट्टी तैयार करें।
-अब गमले में मिट्टी भरे ऐसे कि मिट्टी हल्की रहे और नमी बनी रहे।
-चेक करें कि गमले से पानी निकलता रहे।
-इसके बाद हर 1 गमले में गुलदाउदी के 2 पौधे लगाएं।
-जब तक ये पूरी तरह से लग न जाए और थोड़ा बड़ा न हो जाए इसे तेज धूप में न रखें।
-हफ्ते में 2 दिन पानी दें, ज्यादा पानी न दें।
-जब पौधा बढ़ने लगे तो ऊपर से थोड़ा-थोड़ा तोड़ते रहें ताकि ये फैले और गमला भर सके।
-अब इसे अच्छी धूप में रखें और कुछ ही दिनों में ये फूल देने लगेंगे।
गुलदाउदी को बीज लगाने का तरीका-How to grow guldaudi from seeds
गुलदाउदी को घर के अंदर जल्दी बोए गए बीज से उगाया जा सकता है और धूप में रखकर इन्हें बड़ा किया जा सकता है। तो इसके लिए आपको करना ये है कि
-गुलदाउदी का बीज खरीद लें।
-इसके बाद मिट्टी में गोबर, बालू और बिलकुल थोड़ा सा NPK मिलाकर एक हल्की मिट्टी तैयार करें। गुलदाउदी के बीज बोएं। बीज गमले की ऊपर-ऊपर ही दबायें।
-8 से 10 हफ्तों में बीज से पेड़ निकल आएंगे।
गुलदाउदी की कटिंग कैसे लगाएं
गुलदाउदी को तेज चाकू की मदद से डंठल से काट लें और इसे तैयार किए हुए मिट्टी में लगा लें। इसके बाद इसे थोड़े दिनों तक धूप में बचाएं। जब पौधा बड़ा होने लगे तो इसे धूप में निकालें। समय-समय से इसे NPK देकर बड़ा करें। धीमे-धीमे इसमें आपको ग्रोथ नजर आएगी और आपका पौधा तैयार।