How to grow Green Chillies: अगर आप अपने होम गार्डन में कुछ सब्जियों को लगा लें तो आपको इसे खरीदकर खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे कि हरी मिर्च। हरी मिर्च का पौधा लगाना बेहद आसान है और अगर आप इस मौसम में लगा लें तो आपको इसे खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, इस पौधे को लगाने से लेकर इसकी केयर तक बहुत आसान है। साथ ही इसे उगने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और थोड़ी बहुत केयर आप कर लें तो ये पौधा पूरी तरह से तैयार होकर फल देने लगेगा। तो जानते हैं हरी मिर्च का पौधा कैसे लगाएं।

हरी मिर्च का पौधा कैसे लगाएं-How to grow Green Chillies at home

हरी मिर्च का पौधा लगाने का तरीका बहुत आसान है बस आपको कुछ ही चीजों को फॉलो करना है
-सबसे पहले तो आपको मिट्टी तैयार करना है जिसके लिए मिट्टी में थोड़ा सा गोबर मिला लें।
-इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी का छींटा मारे।
-फिर आपको करना ये है कि हरी मिर्च के कुछ बीजों को लगा लें।
-बीजों को अलग-अलग छिड़काव करें।
-हक हफ्ते के बाद इसमें ऊपर से खाद का छिड़काव करें और फिर पौधा आसानी से तैयार हो जाएगा।

मिर्च का पौधा उगने के बाद क्या करें?

हरी मिर्च का पौधा उगने के बाद आपको करना ये है कि आप हर पौधे को अलग करके लगाएं। तो आपको इसके लिए 2 से 3 गमले को तैयार करना है और फिर इन पौधों को अलग-अलग करके लगाना है। तो सबसे पहले हर गमले में मिट्टी तैयार कर लें और फिर इसमें वर्मी कंपोस्ट मिला लें। फिर इसमें शाम के समय हर एक पेड़ को शिफ्ट करें। हर कुछ दिन पर इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते रहें जिससे इसकी ग्रोथ बढ़े और ये पेड़ अच्छी तरह से उगे।

लगभग 1 महीने के बाद आप देखेंगे कि पेड़ों में फूल नजर आने लगेंगे। इसके बाद इसमें मिर्च उग आएंगे। ध्यान रखें कि पेड़ को ज्यादा पानी न दें। साथ ही पेड़ को धूप में लगाए रखें जिससे इसकी ग्रोथ अच्छी होती है। तो इन टिप्स की मदद से आप हरी मिर्च का पौधा आसानी से लगा सकते हैं।