Growing dhaniya at home: आपने कभी बीज से हरा धनिया उगाया है। अगर नहीं तो आपको ये करना चाहिए। दरअसल, हरा धनिया एक ऐसी चीज है जिसके बिना खाने की सजावट नहीं हो सकती। इसके अलावा इसका स्वाद, खाने को ज्यादा टेस्टी बनाने का काम करता है। खास बात ये है कि हरा धनिया उगाने में कोई मेहनत नहीं लगती और आप आसानी से बस कुछ ही दिनों में इसे उगा सकते हैं। इसके अलावा किचन गार्डन में इसके होने का मतलब ये है कि जब मन करे आप तब इसे तोड़कर, इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं अपने गमले में धनिया कैसे उगाएं (How to grow coriander from seeds)

4 दिन में धनिया कैसे उगाएं-How to grow coriander from seeds in 4 days

पहले मिट्टी तैयार करें

धनिया के बीजों को बोने के लिए पहले आपको मिट्टी तैयार करनी होगी। इसकी मिट्टी हल्की होती है। इसके लिए बिलकुल सूखी मिट्टी लें और इसमें रेत भी मिला लें। चाहे तो आप मिट्टी की जगह कोकोपीट ही रेत में मिला लें और ऊपर हल्की सी मिट्टी डाल लें।

धनिया के बीज तैयार करें

अब आपको धनिया के बीज तैयार करने के लिए, धनियां के कुछ बीजों को हल्का धूप में सूखाकर किसी मोटी चीज ये या फिर हाथ से दरदरा दें यानी कि वो दो टुकड़ों में हो जाना चाहिए। इसके बाद धनिया के इन बीजों को रात भर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसकी बुआई करें।

ऐसे बोएं धनिया के बीज

अब आपको करना ये है कि धनिया के बीजों को मिट्टी के ऊपरी हिस्सों में डालना है और फिर इसपर रेत की एक परत बिछा देनी है। अब हल्का-हल्का पाने का छींटा दें। हर दिन सुबह और शाम धनिया के बीजों को पानी से सिंचाई करते रहें। इससे इनकी ग्रोथ तेजी से होगी और आपको 3 दिन में अंकुरित धनिया के बीज मिलेंगे जो कि तेजी से पौधों बन रहे होंगे।

तो आपको करना ये है कि इन टिप्स को फॉलो करना है और फिर धनिया के बीजों को पौधा लगा लेना है। इस तरह से आप बीजों की मदद से किचन गार्डन में अच्छी तरह से धनिया की खेती कर सकते हैं। तो इन टिप्स को अपनाएं, धनिया लगाएं और घर बैठे जब मर्जी करे धनिया इस्तेमाल करें।