फ्रेंच मैरीगोल्ड (French Marigold) एक ऐसा फूलदार पौधा है, जिसे कम जगह और कम देखभाल में भी आसानी से उगाया जा सकता है। इसके छोटे, घने और रंग-बिरंगे फूल बालकनी, छत और घर की शोभा को काफी बढ़ा देते हैं। आप इसे सर्दी में भी आसानी से गमले में लगा सकते हैं। फ्रेंच मैरीगोल्ड के पौधे को लगाने के कुछ खास टिप्स हम लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

गमले का करें चयन

फ्रेंच मैरीगोल्ड का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले सही गमले का चयन करना बहुत जरूरी है। आप इसके लिए 6 से 8 इंच गहरा और चौड़ा गमला ले सकते हैं। वहीं, गमले के नीचे पानी निकास के लिए छेद जरूर करें। गमले में पानी के जलभराव के कारण पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं।

मिट्टी करें तैयार

अब पौधे के लिए मिट्टी तैयार करें। इस पौधे के लिए हल्की और गार्डन वाली मिट्टी सबसे बेहतर होती है। आप बगीचे की मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट के साथ थोड़ी-सी रेत भी मिला सकते हैं। इससे मिट्टी पोषक तत्वों से भरपूर हो जाती है और जड़ें आसानी से फैलती हैं।

गमले में लगाएं पौधा

मिट्टी तैयार होने के बाद फ्रेंच मैरीगोल्ड का पौधा किसी पास की नर्सरी से खरीदकर लगा सकते हैं। पौधे को मिट्टी में लगाने के बाद ऊपर से हल्का पानी डालें।

पौधे को इस तरह करें केयर

फ्रेंच मैरीगोल्ड को भरपूर धूप पसंद होती है। इसलिए गमले को ऐसी जगह रखें, जहां रोज कम से कम 5 से 6 घंटे की सीधी धूप मिले। बालकनी या छत इसके लिए सबसे सही जगह होती है। धूप मिलने से पौधा तेजी से बढ़ता है और ज्यादा फूल देता है।