Best Home Remedies for Termites: घर में एक बार फर्नीचर या दीवारों पर दीमक लग जाए तो उसे हटाना बेहद मुश्किल होता है। दीमक धीरे-धीरे सामानों को अंदर से खोखला कर देती है। खिड़की-दरवाजे, पलंग-अलमारी को अंदर ही अंदर चट कर जाती है। दीवारों पर ये लंबी लाइन बना लेती हैं।
यूं तो मार्केट में दीमक को मारने के लिए कई तरह के केमिकल्स मिलते हैं। लेकिन ये एक तो जेब पर भारी होते हैं वहीं कई बार इससे फर्नीचर की चमक भी इनसे चली जाती है। ऐसे में आप नीम-लौंग जैसी घरेलू चीजों को इस्तेमाल करके दीमक का परमानेंट इलाज कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
नीम का तेल
दीमक को भगाने के लिए सबसे सस्ता और आसान घरेलू उपाय है नीम का तेल। अगर आपके घर में कहीं दीमक लग जाए तो नीम के तेल को रुई के माध्यम से उस जगह पर रगड़ें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में दीमक वहां से भाग जाएगी।
लौंग का तेल
दीमक को भगाने के लिए आप लौंग का तेल बी यूज कर सकते हैं। इसके लिए कुछ बूंदे लौंग का तेल लें। फिर उसे प्रभावित जगह पर रोजाना लगाएं। ऐसा करने से दीमक कुछ दिनों में वहां से हटाना शुरू हो जाएगी।
केरोसिन
केरोसिन यानी मिट्टी का तेल अगर आपको कहीं से मिल जाता है तो आप उससे भी दीमक को हटा सकते हैं। इसे रुई में लगाकर प्रभाविग जगह पर लगाने से दीमक समेत अन्य कीड़े-मकोड़े भी वहां से भाग जाएंगे। हालांकि आग लगने का खतरा इससे रहता है। इसलिए पूरी सावधानी बरतें।
इन बातों का रखें ध्यान
जिन फर्नीचर को धूप दिखाना संभव हो तो उन्हें कुछ घंटे धूप में जरूर रखें। इससे दीमक नहीं लगती है।
दीवार या फर्श पर दीमक दिखने पर उन दरारों को तुरंत भर दें। वहां ऊपर बताएं नुस्खों को अप्लाई करें।