घर में घूमती छिपकलियों से हर कोई परेशान रहता है। ये डरावनी तो लगती ही हैं, साथ ही कई तरह की बीमारियों का कारण भी बनती हैं। खासकर किचन में ये अक्सर दिखाई देती रहती हैं, जिससे कई बार काफी परेशानी भी होती है।
वहीं, छिपकलियों को भगाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का उपयोग करते हैं। कई लोग तो हानिकारक केमिकल स्प्रे का भी इस्तेमाल करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। हालांकि, आप कुछ खास टिप्स को फॉलो कर घर में मौजूद छिपकलियों को आसानी से भगा सकते हैं। इसके लिए आपको केमिकल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
नींबू और लहसुन का करें उपयोग
घर से छिपकलियों को भगाने के लिए आप नींबू और लहसुन का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, छिपकली को तेज गंध वाली चीजें पसंद नहीं होती हैं। ऐसे में नींबू और लहसुन के टुकड़े आप घर के कोनों, अलमारी या रसोई में रख सकते हैं। इससे छिपकलियां नहीं आती हैं।
साबुन के घोल से भगाएं छिपकली
छिपकलियों को भगाने के लिए आप साबुन का भी उपयोग कर सकते हैं। यह सबसे आसान और कारगर उपाय होता है। इसके लिए सबसे पहले साबुन को पानी में मिलाकर एक घोल बना लें। अब इसे एक स्प्रे बोतल में डालकर घर के कोनों में छिड़कें। इस उपाय से छिपकलियां घर के अंदर नहीं आती हैं।
साफ-सफाई का रखें ख्याल
छिपकलियों को घर से भगाने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। कई बार घर में भोजन के अवशेष, पानी या गंदगी रह जाती है, जिसके कारण छिपकलियां आने लगती हैं। ऐसे में छिपकलियों को दूर रखने के लिए किचन और घर के बाकी हिस्सों को साफ रखना जरूरी होता है।
प्याज का करें उपयोग
छिपकलियों को भगाने के लिए प्याज का भी उपयोग किया जा सकता है। दरअसल, प्याज की तीखी गंध छिपकलियों को पसंद नहीं होती है। ऐसे में आप घर के कोनों, अलमारी या खिड़कियों के पास प्याज के छोटे टुकड़े रख सकते हैं। प्याज के टुकड़ों को समय-समय पर बदलते रहें, जिससे उसकी गंध बनी रहे।
