गर्मी के मौसम में घर पर छिपकलियों का आतंक काफी बढ़ जाता है। किचन से लेकर बाथरूम और यहां तक कि कमरे में अक्सर ये छिपकलियां दिखाई देती हैं। हालांकि, इसको भगाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं, लेकिन कुछ समय के बाद ये फिर से दिखाई देने लगती हैं।
वहीं, कई लोग तो इसको भगाने के लिए हानिकारक केमिकल का उपयोग करते हैं। हालांकि, आप बिना किसी केमिकल के भी इसको घर से आसानी से भगा सकते हैं। इस लेख में कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिसको आप फॉलो कर सकते हैं।
लहसुन और प्याज की गंध
छिपकलियों को लहसुन और प्याज की तेज गंध पसंद नहीं होती है। ऐसे में यह मिश्रण छिपकलियों को घर से दूर भगाने में काफी मददगार हो सकता है। आप लहसुन की कलियों को खिड़की-दरवाजों के पास रख सकते हैं या फिर प्याज के रस को छिपकली के आने-जाने वाले रास्ते पर रख दें। इससे छिपकली भाग जाएगी।
काली मिर्च का स्प्रे
आप काली मिर्च के स्प्रे से भी छिपकलियों को भगा सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी भरिए और उसमें काली मिर्च पीसकर डाल दीजिए। अब अगली बार आपको छतों पर कहीं भी छिपकली मंडराती दिखे तो तुरंत उसके शरीर पर इस स्प्रे को छिड़क दीजिए। ऐसा करने पर आपको घर में फिर कभी छिपकली नजर नहीं आएगी।
कॉफी और तंबाकू का मिश्रण
कॉफी और तंबाकू का मिश्रण छिपकलियों के लिए जगह का काम करता है। आप इन दोनों से छोटा-छोटा बॉल बनाएं और उन्हें छिपकली के आने-जाने वाले कोनों में रखें। इससे छिपकली दूर भागेंगी।
अंडे का छिलका
छिपकली को भगाने में अंडे के छिलके आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, अंडे के छिलकों से छिपकली दूर भागती है। ऐसे में इन छिलकों को उन जगहों पर रख दें जहां छिपकली सबसे ज्यादा दिखती है। ऐसा करने पर आपको छिपकलियों से निजात मिल सकती है।
