शाम के समय बल्ब जलने के बाद अक्सर जीरे जैसे दिखने वाले कीड़े घर में आने लगते हैं। ये न सिर्फ परेशान करते हैं, बल्कि खाना और पानी में भी गिरने लगते हैं। ऐसे में शाम होने से पहले ही लोग अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को बंद करने लगते हैं। कई बार ऐसा होता है कि अगर गलती से किसी खिड़की को बंद करना हम भूल जाएं और लाइट को जला लें फिर क्या ही कहना। ऐसा लगता है कि पूरे घर में कीड़ों का ढेर लग गया है।

घर पर आए कीड़ों को कैसे भगाएं?

घर में आने वाले कीड़े इतने छोटे होते हैं कि इनको आसानी से भगाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इन कीड़ों से परेशान हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह घरेलू उपाय से कीड़ों को आसानी से भगा सकते हैं।  

लहसुन के स्प्रे का करें छिड़काव

घर पर आए कीड़ों को भगाने के लिए लहसुन काफी मददगार साबित हो सकता है। दरअसल, लहसुन की तेज गंध से कीड़े दूर भागते हैं।  इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आर छीलकर पीस लें और पानी में डालकर उबाल लें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसको एक सप्रे बोतल में भर लें। अब आप इसको बल्ब के पास या फिर जहां भी कीड़ा दिखे वहां पर इस घोल का छिड़काव करें।

खाने के स्वाद में लाल मिर्च और लहसुन का लगाएं तड़का, इस आसान तरीके से बनाएं बेहतरीन चटनी

नीम के तेल का करें इस्तेमाल

नीम का तेल कीड़ों के लिए जहर का काम करता है। इससे कीड़ों को भगाने में मदद मिलती है। सबसे पहले नीम के पत्ते को पानी में उबाल लें और ठंड होने पर इसको एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसको भी आप कीड़ों पर छिड़क सकते हैं। आप इसको  खिड़कियों, दरवाजों के पीछे इत्यादि जगहों पर ही उपयोग कर सकते हैं।  एक बार छिड़काव करने के बाद लंबे समय तक घर में कीड़ों का वास नहीं होगा।