Black Kohni Kaise Saaf Kare: महिला हों या पुरुष, चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए तरह-तरह की क्रीम लगाते रहते हैं। हालांकि, कोहनी और घुटनों की स्किन को अनदेखा करने के कारण कई बार इन पर जिद्दी मैल जमा हो जाती है, जो देखने में काफी खराब और भद्दी लगने लगती है।

कोहनी और घुटनों पर जमी काली मैल शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है। कई बार तो यह आसानी से साफ भी नहीं हो पाती है। अगर आप भी कोहनी और घुटनों के कालेपन से परेशान हैं, तो कुछ घरेलू उपायों से इसे पहले की तरह क्लीन कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ देसी उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

नींबू और शहद का करें उपयोग

कोहनी और घुटनों के कालेपन को हटाने के लिए आप नींबू और शहद का उपाय भी कर सकते हैं। दरअसल, नींबू एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है, जो त्वचा पर जमी मैल को आसानी से कम करता है। वहीं, शहद त्वचा में नमी बनाए रखता है। इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे अपनी कोहनियों और घुटनों पर लगाकर करीब 15 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें। फिर इसे साफ पानी से धो लें। तीन से चार हफ्तों के अंदर इसका असर दिखने लगेगा।

काले पड़े होंठ कुछ ही दिन में हो जाएंगे गुलाबी, बस इस तरह कर लें गुलाब जल का उपयोग

बेसन और दही का स्क्रब लगाएं

कोहनी और घुटनों पर कई बार मृत त्वचा जमा हो जाती है। ऐसे में आप बेसन और दही के स्क्रब की मदद से इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। दरअसल, बेसन मृत त्वचा को आसानी से हटाता है, जबकि दही त्वचा को अंदर से पोषण देने में मदद करता है। इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच बेसन में दो चम्मच दही मिलाएं। अब इसे अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। आप इसे कोहनी और घुटनों पर लगा लें। कुछ समय बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें। यह नुस्खा त्वचा को मुलायम बनाने के साथ-साथ चमकदार भी बनाता है।

सावन के आखिरी सोमवार पर अपने हाथों पर रचाएं ये लास्ट मिनट मेहंदी, डिजाइन देख हाथों को बार-बार निहारेंगे पियाजी