देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश अपने साथ भीषण गर्मी से राहत तो लेकर आती है, लेकिन इसके कारण कई तरह की परेशानियां भी होती हैं। इस मौसम में किचन के कोनों में सीलन और फंगस की समस्या आम हो जाती है।

दरअसल, नमी के कारण किचन की दीवारों, दराजों और कोनों में फंगस जमने लगता है, जिससे न केवल बदबू आती है, बल्कि इससे कई बार किचन में रखी चीजें भी खराब होने लगती हैं। ऐसे में अगर आप भी किचन में बढ़ती सीलन से परेशान हैं, तो कुछ आसान टिप्स की मदद से इसे कुछ समय के लिए दूर कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा और सिरका का करें उपयोग

सीलन और फंगस को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरका का भी उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, ये दोनों नेचुरल क्लीनर माने जाते हैं। ऐसे में इन दोनों से एक मिश्रण तैयार करें। अब एक स्प्रे बोतल में आधा कप सिरका और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर एक मिश्रण बनाएं। अब इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद सीलन वाली जगहों पर स्प्रे करें। कुछ मिनट तक छोड़ने के बाद आप इसे ब्रश से रगड़कर साफ कर लें। इससे फंगस तो हटेगा ही, साथ ही साथ बदबू भी कम हो जाएगी।

इस रक्षाबंधन अपनी प्यारी बहना को गिफ्ट में दें चांदी की पायल, खूबसूरत डिजाइन देखकर सास भी करेंगी तारीफ

बड़े काम के हैं ये उपाय

  • किचन में नमी के कारण सीलन और फंगस का होना आम बात है। ऐसे में खाना बनाते समय खिड़कियों को जरूर खोलें। अगर एग्जॉस्ट फैन लगा हो, तो इसका उपयोग नियमित रूप से करें। इससे हवा का फ्लो बना रहता है।
  • बारिश के मौसम में किचन के स्लैब, सिंक और फर्श को गीला न रखें। अगर इन पर पानी लगा हो, तो इसे तुरंत साफ करें।
  • किचन की अलमारियों और दराजों में नैफ्थलीन बॉल्स रखें। इससे सीलन और फंगस की संभावना कम हो जाती है।
  • नीम की पत्तियों में एंटीफंगल गुण होते हैं। इन्हें किचन के कोनों या अलमारियों में रखने से फंगस पनपने की संभावना कम हो जाती है।

दांतों का पीलापन कैसे हटाएं? इन घरेलू उपायों से मुंह की बदबू भी हो जाएगी गायब!