Tilchatta Ko Kaise Bhagaye: सर्दियों के मौसम में घरों में कॉकरोच का दिखना आम हो जाता है। दरअसल, कॉकरोच गंदगी फैलाते हैं, जिससे इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा बना रहता है। कॉकरोच को भगाने के लिए लोग मार्केट से तरह-तरह के स्प्रे या केमिकल का उपयोग करते हैं। वहीं, आप कॉकरोच को कुछ देसी उपायों से भी भगा सकते हैं। यहां हम आपके लिए 3 खास उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा और चीनी का करें उपयोग

कॉकरोच को भगाने के लिए आप बेकिंग सोडा और चीनी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप चीनी के साथ थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर घर के कोनों या फिर सिंक के पास रख दें। इसकी गंध से कॉकरोच दूर रहते हैं। कॉकरोच को भगाने का यह तरीका काफी नेचुरल और सुरक्षित भी है।

नीम का तेल या नीम के पत्ते

नीम का तेल या नीम के पत्ते से भी कॉकरोच को भगाया जा सकता है। दरअसल, नीम का पत्ता या तेल एंटी-बैक्टीरियल और कीट-रोधी होता है। आप नीम के तेल में पानी मिलाकर स्प्रे की तरह उपयोग कर सकते हैं। अगर नीम का तेल नहीं है, तो नीम के पत्तों को पानी में उबालकर छिड़क सकते हैं।

साबुन और पानी के घोल से भगाएं कॉकरोच

कॉकरोच को भगाने के लिए साबुन और पानी के घोल का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए साबुन और पानी का एक घोल तैयार करके इसे स्प्रे बोतल में डालकर कॉकरोच पर छिड़कें। इससे कॉकरोच भाग जाएंगे।