घर हो या फिर किचन, कॉकरोच की समस्या हर जगह रहती है। किचन में इनका आतंक ऐसा होता है कि खाना बनाने और खाने तक का मन नहीं होता है। खाने-पीने के बर्तनों तक पर कॉकरोच चढ़ जाते हैं, जो सेहत को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं।

कॉकरोच को भगाने के आसान उपाय

वहीं, कॉकरोच को भगाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं, लेकिन कई बार इसके उपयोग से भी ये नहीं भागते हैं। ऐसे में अगर आपके घर और किचन में भी कॉकरोच का आतंक फैला हुआ है, तो आप कुछ आसान तरीकों से इसको भगा सकते हैं।

बोरिक पाउडर और चीनी का मिश्रण

कॉकरोच को भगाने के लिए बोरिक पाउडर और चीनी का मिश्रण काफी कारगर होता है। आप बोरिक पाउडर और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाएं और कॉकरोच के आने-जाने वाले स्थानों पर छिड़क दें। दरअसल, कॉकरोच चीनी की ओर आकर्षित होते हैं, जिसमें मिला बोरिक पाउडर उन्हें मारने का काम करेगा।

सोडा और चीनी का घोल

सोडा और चीनी का घोल कॉकरोच के लिए काफी जानलेवा साबित होता है। बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी को मिलाएं और इसे उन जगहों पर रखें जहां कॉकरोच अधिक आते हैं। चीनी और बेकिंग सोडा के इस मिश्रण को खाने से उनकी मौत हो जाती है।

तेजपत्ता

किचन में मौजूद तेजपत्ता कॉकरोच के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इस पत्ते को सही से पीसकर एक पाउडर तैयार कर लें और इसको किचन के कोनों में छिड़क दें। इसकी गंध से कॉकरोच दूर भागते हैं।

नीम का तेल

नीम में कीटनाशक गुण होते हैं। ऐसे में किचन से कॉकरोच को भगाने में यह काफी मददगार साबित हो सकता है। नीम के तेल को किचन के उन जगहों पर स्प्रे करें जहां कॉकरोच का जमावड़ा रहता है। आप इसके पाउडर को भी छिड़क सकते हैं।

साफ-सफाई का रखें ध्यान

कॉकरोच को भगाने में सबसे अहम रोल साफ-सफाई का होता है। ऐसे में रात के समय किचन को बेहतर तरीके से साफ कर लें। कूड़ेदान को ढककर रखें और समय पर खाली करें। रात के समय कोई भी खाना खुला न छोड़ें। आगे पढ़िएः गर्मी में नेचुरल AC का काम करते हैं ये योगासन, बाबा रामदेव ने बताया शरीर को ठंडा करने का आसान तरीका