Kankhajura Bhagane Ke Asan Tarike: देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश हो रही है। वहीं, बारिश के मौसम में घर के अंदर कनखजूरे घुस आते हैं, जो काफी परेशान करते हैं। ये डरावने लगने के साथ-साथ काफी खतरनाक भी होते हैं। कई बार इनके काट लेने मात्र से एलर्जी और जलन की समस्या होने लगती है।
कनखजूरा घर के साथ-साथ किचन, बाथरूम और नाले तक में प्रवेश कर जाते हैं। अगर आपके घर पर कनखजूरों ने आतंक मचा रखा है, तो घबराने की जरूरत नहीं। आप कुछ आसान उपायों से इन्हें आसानी से भगा सकते हैं। यहां हम आपके लिए देसी उपाय लेकर आए हैं, जिनके उपयोग से आप कनखजूरों से छुटकारा पा सकते हैं।
साफ-सफाई का रखें ध्यान
घर में कनखजूरों का आतंक गीली और गंदे जगहों पर अधिक देखने को मिलता है। ऐसे में आप इनको भगाने के लिए साफ-सफाई पर अधिक ध्यान देना जरूरी होता है। बाथरूम और किचन जैसे स्थानों को हमेशा सूखा रखें। फर्श पोछने के बाद पंखा चलाकर जल्दी सुखा लें। नालियों की भी समय-समय पर सफाई करते रहें।
बोरिक पाउडर का करें उपयोग
कनखजूरों को भगाने के लिए आप बोरिक पाउडर का भी उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, बोरिक पाउडर कनखजूरों के लिए काफी जहरीला होता है। इस पाउडर को आप कनखजूरों के आने-जाने वाले रास्ते पर छिड़क दें। इससे वे नहीं आएंगे। अक्सर सिंक के नीचे, टॉयलेट के आस-पास और अलमारियों के पीछे कनखजूरे छिपे रहते हैं। ऐसे में आप इन जगहों पर बोरिक पाउडर को जरूर छिड़कें।
नीम तेल का करें स्प्रे
आप नीम के तेल का भी उपयोग कर सकते हैं। नीम का तेल एंटी-बैक्टीरियल और कीट-नाशक गुणों से भरपूर होता है। इसे पानी में मिलाकर स्प्रे करें या सीधे उन जगहों पर छिड़कें जहां कनखजूरों की संभावना अधिक होती है।
दरारें और छेद को करें बंद
कनखजूरें अक्सर दीवारों की दरारें, दरवाजों के नीचे की खाली जगहें और नालियों के आसपास के छेद में छिपे होते हैं। ऐसे में जहां भी छेद दिखे, उसे तुरंत सील करें। इससे वे घर में नहीं छिप पाएंगे।
