khatmal bhagane ke gharelu upay: कभी पलंग तो कभी कुर्सी-टेबल, कभी गद्दा तो कभी सोफा… अक्सर रात में इन जगहों से खटमल के काटने की वजह से खटखट की आवाज आती है। ऐसे में नींद तो खराब होती ही है साथ ही इन चीजों में नुकसान भी होता है। इस कीट से छुटकारा पाने के लिए आप गद्दों और बिस्तर को धूप दिखाने के साथ-साथ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं। क्योंकि अक्सर ये कीट नमी, सीलन, गंदगी के कारण ही पनपते हैं। यहां हम आपके लिए खटमल भगाने के लिए ऐसे असरदार उपाय लेकर आए हैं। जिन्हें आजमाने से खटमल खुद-ब-खुद इन जगहों से निकलकर भाग जाएंगे।

खटमल से छुटकारा पाने के लिए क्या करें?

खटमल से छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जैसे अगर आपके पलंग, कुर्सी मेज या सोफे में दरारें हैं तो उसे तुरंत ठीक करवा लें। गद्दे या अन्य बिस्तरों को समय-समय पर धूप दिखाते रहें। इसके साथ हैवी चीजें जिन्हें आप धूप में नहीं ले जा सकते हैं उनकी सफाई वैक्यूम क्लीनर से करें। समय-समय पर बैडकवर और पिलो कवर चेंज करते रहें। खटमल होने का जहां शक हो वहां कॉटन बॉल को एल्कोहल में डुबोकर गद्दों पर जरूर रगड़ें।

खटमल भगाने के लिए घरेलू उपाय

बेकिंग सोडा

खटमल को हटाने के लिए बेकिंग सोडा को छिड़कें। एक हफ्ते इसे ऐसे ही रहने दें फिर उस जगह की सही तरीके से सफाई करें।

नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियों की महक से खटमल मर जाते हैं। ऐसे में संभावित जगह पर नीम की पत्तियों को रखें। इससे कीड़े दूर रहेंगे।

मिट्टी का तेल

मिट्टी का तेल या केरोसीन का तेल आपको मिल जाए तो इससे भी खटमल भगाए जा सकते हैं। इनकी महक से खटमल भाग जाएंगे।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: पसीने की चिपचिपाहट से हो गए हैं जुएं और लीख, बालों से हटाने के लिए अपनाएं ये 7 तरीके