घर में चीटियों का आना आम बात है। ये रसोई, बाथरूम और यहां तक कि बेडरूम तक में घुस जाती हैं, जिससे काफी परेशानी होने लगती है। कभी-कभी तो इनसे छुटकारा पाना भी काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप बिना किसी केमिकल के इन चीटियों को आसानी से घर से भगा सकते हैं।
नमक और बेकिंग सोडा का करें उपयोग
घर आई चीटियों को भगाने के लिए आप नमक और बेकिंग सोडा दोनों का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी में दो चम्मच नमक मिलाकर एक घोल बनाएं। अब इसको एक स्प्रे बोतल में डालें और चीटियों के आने-जाने वाले रास्ते पर छिड़क दें। इससे चींटियां भाग जाती हैं।
सिरका और पानी का करें उपयोग
चीटियों को भगाने के लिए आप सिरका और पानी के घोल का उपयोग कर सकते हैं। इस घोल को बनाने के लिए एक कटोरी में सफेद सिरका और उतना ही पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डाल लें। जिस रास्ते से चींटियां आ रही हैं, वहां इस मिश्रण का छिड़काव करें। सिरके की गंध से चींटियां आसानी से भाग जाएंगी।
नींबू के रस से पाएं छुटकारा
चीटियों को भगाने के लिए नींबू का रस भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसके लिए एक गिलास पानी में आधे नींबू का रस डालें। अब इसको चीटियों के आने वाले स्थानों पर छिड़क दें। इससे चींटियां नहीं आएंगी।
पुदीना या लौंग का तेल
पुदीने की तेज खुशबू चीटियों को नापसंद होती है। कुछ बूंदें पुदीने या लौंग के तेल की रूई में डालकर उन जगहों पर रखें जहां चीटियां आती हैं। इससे चीटियां पास नहीं फटकेंगी।
तेजपत्ता का करें उपयोग
तेजपत्ता की तेज सुगंध भी चीटियों को पसंद नहीं आती है। किचन के कैबिनेट, चीनी के डिब्बे या अनाज के बर्तनों में तेजपत्ता रख दें। इससे चींटियां दूर रहेंगी ही, साथ ही कीड़े-मकौड़े भी भाग जाएंगे।
