श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर महिलाएं पारंपरिक परिधान में तैयार होती हैं। हालांकि, कई बार भागदौड़ और समय की कमी के कारण तैयार नहीं हो पातीं। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो अभी तक भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को सेलिब्रेट करने के लिए तैयार नहीं हो पाई हैं, तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर आसानी से लास्ट मिनट में तैयार हो सकती हैं।
इस तरह करें ड्रेसिंग
अगर आपके पास तैयार होने का समय नहीं है, तो आप साड़ी बंधने में समय बर्बाद न करें। इसकी बजाय आप रेडी-टू-वियर या प्री-प्लीटेड साड़ी पहन सकती हैं। साथ ही आप लहंगा भी पहन सकती हैं और इसे दुपट्टे के साथ मैच कर सकती हैं। यह स्टाइलिश होने के साथ-साथ पारंपरिक लुक देगा।
ज्वेलरी से खुद को करें मैच
महिलाओं को ज्वेलरी पहनना काफी पसंद होता है। ऐसे में आप इस खास दिन पर ज्वेलरी पहन सकती हैं। इसमें आप झुमके, मांगटीका या मोरपंख वाली ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका लुक ट्रेंडी होने के साथ-साथ ट्रेडिशनल भी लगेगा।
कान्हा की मुरली बजे… इन संदेशों से अपनों को दें कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हेयरस्टाइल से मिलेगा ट्रेंडी लुक
आप ट्रेंडी लुक के लिए हेयरस्टाइल पर भी ध्यान दे सकती हैं। हालांकि, अगर आपके पास अधिक समय नहीं है, तो आप साधारण जूड़ा या चोटी बना सकती हैं। इसके साथ आप गजरा भी लगा सकती हैं। इससे आपको पारंपरिक और त्योहार वाला लुक मिल जाएगा। अगर आप बाल खुले रख रही हैं, तो उनमें आप हेयर एक्सेसरी या पिन लगा सकती हैं।
लास्ट मिनट ऐसे लगाएं मेकअप
आप अंत में मेकअप कर सकती हैं। इसमें आप हल्का फाउंडेशन या बीबी क्रीम, काजल, आईलाइनर और लिपस्टिक का उपयोग कर सकती हैं। हालांकि, अगर आपके पास बिल्कुल भी समय नहीं है, तो आप चेहरे पर सिर्फ लिपस्टिक और बिंदी भी लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।