हर कोई चाहता है कि उसके होंठ मुलायम, चमकदार और गुलाबी बने रहें। गुलाबी होंठ चेहरे को आकर्षक तो बनाते ही हैं, साथ ही इससे चेहरे की खूबसूरती भी बनी रहती है। हालांकि, धूप और प्रदूषण के कारण होंठ काले हो जाते हैं और फटने लगते हैं। कई बार शरीर में पानी की कमी या फिर केमिकल वाली लिपस्टिक लगाने के कारण यह समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसे में आप गुलाब जल के उपयोग से अपने होंठों को मुलायम और चमकदार बना सकते हैं।

नेचुरल कंडीशनर है गुलाब जल

होंठों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए गुलाब जल काफी बेहतर होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन A और विटामिन C जैसे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो होंठों को पोषण देते हैं। यह नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है और होंठों में नमी बनाए रखने में मदद करता है। नियमित तौर पर इसके उपयोग से होंठ मुलायम, गुलाबी और चमकदार दिखते हैं।

होंठों पर कैसे करें गुलाब जल का उपयोग

शहद के साथ लगाएं गुलाब जल

गुलाब जल को होंठों पर आप शहद के साथ भी लगा सकते हैं। इसे लगाने के लिए एक चम्मच गुलाब जल में आधा चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने होंठों पर लगाकर करीब 20 मिनट तक छोड़ दें। कुछ समय बाद इसे साफ पानी से धो लें। रोजाना इसके उपयोग से होंठ मुलायम और चमकदार बनते हैं।

कम उम्र में आप भी हैं सफेद बालों से परेशान? इस तरह घर पर ही बनाएं नेचुरल हेयर डाई, एक-एक बाल हो जाएगा काला

ग्लिसरीन के साथ करें गुलाब जल का उपयोग

होंठों के लिए वैसे तो ग्लिसरीन भी काफी बेहतर होता है। हालांकि, इसे गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाने से और भी बेहतर रिजल्ट मिलता है। इसे लगाने के लिए रात को सोने से पहले एक कॉटन बॉल में गुलाब जल और कुछ बूंदें ग्लिसरीन की मिलाकर होंठों पर लगाएं। पूरी रात इसे ऐसे ही रहने दें। सुबह उठने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। इससे कुछ ही समय में कालापन भी दूर होने लगेगा।

सावन के आखिरी सोमवार पर अपने हाथों पर रचाएं ये लास्ट मिनट मेहंदी, डिजाइन देख हाथों को बार-बार निहारेंगे पियाजी

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।