कई बार जब हम वेस्टर्न पहनते हैं तो एक बोल्ड और खूबसूरत लुक पाना चाहते हैं। ऐसे में आप बोल्ड और खूबसूरत आंखें के लिए काजल की मदद ले सकते हैं। दरअसल, अगर हम काजल के साथ कुछ हैक करें तो अपनी आंखों को उभारकर एक खूबसूरत और बोल्ड लुक पा सकते हैं। पर हमें बस काजल को सही तरीके से लगाना है और आंखों की आई लाइनिंग सही से करनी है। इतना ही नहीं आप अपनी आंखों के आस-पास एक खूबसूरत मेकअप करके भी इस ग्लैमरस लुक पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं बोल्ड और खूबसूरत आंखें के लिए काजल कैसे लगाएं (How To Apply Kajal Perfectly)
बोल्ड और खूबसूरत आंखें के लिए काजल कैसे लगाएं-How to make your eyes bigger with kajal?
-अपनी आंखों को तैयार करें और इसके लिए अपनी आंखों को साफ और मॉइस्चराइज़ करें।
-अपनी पलकों पर प्राइमर लगाएं और आई प्राइमर या कंसीलर लगाएं।
-अपनी ऊपरी लैश लाइन को काजल से लाइन करें।
-अंदरूनी कोने से शुरू करें और बाहर की ओर काम करें।
-जैसे ही आप बाहरी कोने तक पहुंचें, धीरे-धीरे लाइन को मोटा करें।
-कॉटन स्वैब से लाइनर को हल्का सा स्मज करें। निचली लैश लाइन को उभारते हुए बनाएं।
-आंखों की भीतरी कोने को लाइन करें।
बड़ी और बोल्ड आंखों के लिए टिप्स-Eyes for big bold eyes
-लाइनर को बाहरी कोने पर थोड़ा फैलाएं। दो लाइन लगाएं, एक दूसरी से मोटी। ऊपरी वॉटरलाइन को लाइन करें।
-बाहरी कोने पर काजल को स्मज करें।
-अतिरिक्त वॉल्यूम के लिए पलकों को कोट करें।
आप इसके लिए लिक्विड काजल, जेल काजल और पेंसिल काजल का उपयोग कर सकते हैं। काजल लगाने के बाद आंखों के आस-पास थोड़ा-थोड़ा मस्कारा लगाकर पाउडर लगाएं और आंखों को खूबसूरत व बड़ा दिखाएं।