देश के कई हिस्सों में इन दिनों मानसूनी बारिश हो रही है। ऐसे में धूप न निकलने के कारण कपड़े सुखाने में काफी परेशानी होती है। कई बार कपड़े कई दिनों तक नहीं सूखते हैं, जिसके कारण उनमें सीलन और बदबू आने लगती है।
इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी खासकर ऑफिस जाने वालों और बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म को लेकर होती है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप बारिश के मौसम में भी कपड़े आसानी से सुखा सकते हैं। यहां हम आपके लिए कपड़े सुखाने के 3 आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।
बालकनी या खिड़की के पास सुखाएं कपड़े
बारिश के मौसम में आप अपने कपड़ों को बालकनी या खिड़की के पास सुखा सकते हैं। इससे वेंटिलेशन बना रहेगा और कपड़े जल्दी सूखेंगे। कपड़े टांगते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि दो कपड़ों के बीच थोड़ा अंतर रहे। इससे हवा आसानी से गुजरेगी, जिससे कपड़े जल्दी सूखेंगे।
रूम हीटर या पंखे का करें उपयोग
अगर आप गीले कपड़ों को जल्दी सुखाना चाहते हैं, तो रूम हीटर या पंखे की मदद ले सकते हैं। कपड़ों को हैंगर में डालकर पंखे के सामने टांग दें। इससे कपड़े जल्दी सूख जाते हैं और उनमें बदबू भी नहीं आती है।
बदबू दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
बारिश के मौसम में कई बार कपड़े लंबे समय तक गीले रहते हैं, जिससे उनमें फंगल और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, और बदबू आने लगती है। ऐसे में कपड़े धोते समय विनेगर या बेकिंग सोडा का उपयोग करें। ये दोनों ही एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल होते हैं, जिनके इस्तेमाल से कपड़ों से बदबू नहीं आती है।