बारिश के मौसम में सबसे अधिक परेशानी कपड़े सुखाने को लेकर आती है। खासकर जींस जैसी भारी और मोटे कपड़ों को सूखने में काफी परेशानी होती है। कई बार तो नमी और गीलेपन के कारण इसमें भयंकर बदबू भी आने लगती है। दरअसल, बारिश के मौसम में कपड़े सुखाने को लेकर काफी सावधानी की जरूरत होती है। ऐसे में आप कुछ खास तरह से बारिश के मौसम में भी कपड़ों को सुखा सकते हैं।
धोने के बाद तुरंत फैलाएं
बारिश के मौसम में गीले कपड़े को धोने के तुरंत बाद ही फैलाएं। भीगी जींस को लंबे समय तक न फैलाने से इसमें बदबू आने लगती है। ऐसे में जींस को हवादार जगह पर फैलाएं। इससे नमी धीरे-धीरे कम हो जाएगी।
गर्म हवा से सुखाएं कपड़ा
बारिश के मौसम में अधिकतर समय धूप नहीं निकलती है, जिसके कारण कपड़े को सुखाने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में आप कपड़ों को सुखाने के लिए हीटर, पंखा या ड्रायर का उपयोग कर सकते हैं। इससे जींस सहित अन्य कपड़े भी आसानी से सूख जाते हैं और बदबू भी नहीं आती।
बेकिंग सोडा से करें बदबू को दूर
जींस को धोते समय आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं। इससे बैक्टीरिया नहीं होते, जिसके कारण बदबू भी नहीं आती है। इसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। धोने के पानी में थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा मिलाएं और जींस को उसमें भिगो दें। इससे जींस में बदबू नहीं आती है।
हरतालिका तीज 2025: ट्रेडिशनल और मॉडर्न ग्रीन साड़ी डिजाइन्स, स्टाइलिश लुक के लिए जरूर करें ट्राई
हैंगर का करें उपयोग
जींस जैसे मोटे कपड़ों को सुखाने के लिए आप हैंगर या फिर लॉन्ड्री लाइन का उपयोग कर सकते हैं। जींस को सुखाने के लिए हमेशा उल्टा लटकाएं। इससे पानी नीचे की ओर आसानी से आ जाएगा और जींस जल्दी सूख जाएगी।
जींस को रोल करके न रखें
गीली जींस को मोड़कर या रोल करके लंबे समय तक न रखें। इससे नमी अंदर फंस जाती है और बदबू बढ़ जाती है। धोने के बाद इसे फैलाकर या हैंगर पर लटकाकर ही सुखाएं।
गणेश चतुर्थी 2025: बप्पा को लगाएं मावा मोदक का भोग, यहां से नोट करें आसान रेसिपी