बारिश के मौसम में अक्सर कपड़े सुखाने एक सिरदर्द बन जाता है। आप कपड़े धोकर बाहर रखते हैं और फिर बारिश आ जाती है और कपड़े और भीग जाते हैं। कई बार तो सूखे हुए कपड़े भी बारिश से भीग जाते हैं और हमारा काम बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में आप बारिश में कपड़े सुखाने के लिए इन टिप्स ( tips to dry wet clothes in rainy season) की मदद ले सकते हैं। इससे होगा ये कि पहले तो आपको चिंता नहीं होगी कि बारिश हो रही है या नहीं। दूसरा आप अपने भीगे कपड़ों को सुखाकर घर में फैलती इनकी बदबू से भी बचेंगे।
बारिश में कपड़े कैसे सुखाएं-How to dry clothes in rainy season
वॉशिंग मशीन में 2 बार ड्राई करें
वॉशिंग मशीन के ड्रायर का आप व्यापक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि अपने गीले कपड़ों को ड्रायर में रखकर दो बार सुखाएं। आप पाएंगे कि आपके कपड़े बिलकुल सूख जाएंगे और इसमें थोड़ा भी पानी नहीं होगा। फिर आप इन्हें हवा में रख दें और कपड़े अपने आप ही सूख जाएंगे।
ड्रायर में ड्राई के बाद हैंग करके पंखे से सुखाएं
बारिश में कपड़ों को ड्राई करने का एक तरीका ये है कि आप ड्रायर में ड्राई करने के बाद कपड़ों को हैंग करके या स्टैंड में टांगकर पंखे के सामने रख दें। आप पाएंगे कि आपके सारे कपड़े अच्छी तरह से सूख चुके होंगे। इसके अलावा आप गील कपड़ों को कूलर के सामने रखकर भी सुखा सकते हैं। ये जल्दी सूख जाएंगे।
जल्दी में करें हेयर ड्रायर का इस्तेमाल
अगर आपको किसी कपड़े की जल्दी में जरूरत है तो आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि अपने कपड़ों को किसी चीज पर रख या भी इन्हें टांगकर हेयर ड्रायर से ड्राई करें। इससे आप फटाफट कपड़ों को सुखा लेंगे। आप इस तरीके से अपने अंडरवियर और तौलिए को फटाफट सूखा सकते हैं। कई बार आप शर्ट सुखाने के लिए भी इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन ट्रिक्स के अलावा आप आयरन करके भी अपने कुछ जरूरी कपड़ों को फटाफट सुखा सकते हैं। तो अगर आपने आजतक इन ट्रिक्स को नहीं ट्राई किया है तो एक बार जरूर ट्राई कर लें।