Curtains Cleaning Tips: हर घर में दरवाजों और खिड़कियों पर पर्दे लगे होते हैं। यूं तो अक्सर लोग इनकी सफाई दिपावली के आसपास करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है गंदे पर्दे, पायदान और चादर आपको बीमार कर सकते हैं। इसलिए समय-समय पर इनकी सफाई करते रहने चाहिए।

कुछ लोग भारी-भरकम गंदे पर्दों को घर में मशीन से धो लेते हैं। वहीं कुछ लोग इसकी ड्राई क्लीन करवाते हैं। लेकिन आप घर में ही इन्हें आसानी से साफ कर सकते हैं। गंदे पर्दे धोने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए। इससे आपका काम बेहद आसान हो जाएगा।

सबसे पहले पर्दों पर जमा धूल को हटाएं

अगर आप भी गंदे पर्दों को साफ करना चाहते हैं तो सबसे पहले उनके ऊपर जमा धूल को हटाएं। इसके लिए उन्हें नीचे उतारें। फिर उन्हें अच्छी तरह से झटकना है। पर्दों पर जमी धूल-मिट्टी को हटाने के लिए आप चाहें तो किसी डंडे की मदद भी ले सकते हैं। डंडे को पर्दे पर मारें। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है तब तो आपका काम और भी आसान हो सकता है। सबसे पर्दों को ठीक से फैला लीजिए। इसके बाद आप वैक्यूम क्लीनर की मदद से आसानी से पर्दों को चकाचक साफ कर सकते हैं।

स्टीम क्लीनिंग करें

अगर आप बिना धोए ही गंदे पर्दों को साफ करना चाहते हैं तो आप स्टीम क्लीनिंग कर सकते हैं। सबसे पहले पर्दे की जितनी धूल-मिट्टी को निकाला जा सकता है, उतनी धूल-मिट्टी को हटा दीजिए। अब आप स्टीम क्लीन कर पर्दे साफ कर सकते हैं। अगर पर्दे पर किसी तरह के दाग लगे हैं तो आप स्टीमर में वाइट विनेगर डालकर पर्दे को साफ करें। इससे आपके पर्दे पर लगे दाग हल्के पड़ने लगेंगे।

विनेगर से हटाएं जिद्दी दाग

अगर आपके घर में बच्चे हैं तो पर्दों पर तरह-तरह के दाग-धब्बे दिखना बेहद स्वभाविक है। इन्हें हटाने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल करें। सबसे पहले आप पर्दे को वॉशिंग मशीन में डालें। इसके बाद मशीन में व्हाइट विनेगर और हल्का नॉर्मल डिटर्जेंट डालें। फिर मशीन को ऑन कर दें। इस तरह से धुलने से पर्दा नए जैसा चमकने लगेगा।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: रोटी को कई घंटों तक मुलायम कैसे रखें: हर बार फूली हुईं चपातियों के लिए आसान टिप्स