How to dry clean clothes: महंगे कपड़ों की चमक और मटेरियल खराब न हो जाए इसलिए लोग उन्हें ड्राई क्लीन कराने के लिए मार्केट में देकर आते हैं। कुछ कपड़े बेहद ही नाजुक होते हैं। लिनन, रेयान, रेशम से बने कपड़ों को मशीन या हाथ से धोने में लोगों को डर लगता है। खासतौर पर तब जब वह बिल्कुल नए होते हैं।
वहीं कुछ कपड़ों पर बहुत हैवी वर्क हो रहा होता है। उन कपड़ों को घर में धोने से उनकी चमक चली जाती है। लेकिन कपड़ों की ड्राई क्लीन कराने में बहुत खर्चा आता है। ऐसे में यहां हम आपको घर में कपड़ों की ड्राई क्लीन कैसे करें, इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका।
घर पर ड्राई क्लीन कैसे करें ?
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
घर में कपड़ों की ड्राई क्लीनिंग करने के लिए आपको कुछ सामान की जरूरत होगी। कपड़े को ड्राई क्लीन करने के लिए आप मार्केट से या फिर ऑनलाइन ड्राई क्लिन किट खरीद सकते हैं। साथ ही आपको माइल्ड डिटर्जेंट की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके कपड़े पर किसी चीज का दाग है तो आपको एक सफेद कपड़े या फिर स्पंज की भी जरूरत होगी। फाइनल फिनिशिंग के लिए स्टीमर चाहिए होगा। वो नहीं है तो आप आयरन से भी काम चला सकते हैं।
ऐसे करें कपड़ों को स्टेप बाय स्टेप ड्राई क्लीन
कपड़ों को सबसे पहले सीधा करके नॉर्मल पानी में भिगोएं। फिर अगर आपके कपड़े पर किसी भी तरह का दाग है तो माइल्ड डिटर्जेंट से उसे साफ करें। आप दाग वाली जगह को रगड़े नहीं। इसे हल्के हाथ से साफ करने की कोशिश करें। अब कपड़ों को ड्राई क्लीनिंग बैग में रखें। अब आप कपड़ों को ड्रायर से निकाल लें। फिर हैंगर पर टांग दें। कुछ देर बाद कपड़ा सूख जाएगा। अब स्टीमर या प्रेस से आयरन करें।
