How to Dry Clean Saree at Home: साड़ी पहनने का शौक अधिकांश महिलाओं को होता है। ऐसे में बनारसी और सिल्क की साड़ियां तो हमेशा ही फैशन ट्रेंड में रहती हैं। इन्हें किसी भी खास मौके पर पहना जा सकता है। ये साड़ियां महंगी आती हैं। ऐसे में महिलाओं की कोशिश रहती है कि ये लंबे समय तक नई की तरह नजर आएं।
साथ ही इनकी चमक भी फीकी न पड़े। इसके लिए महिलाएं अक्सर इन साड़ियों को घर पर धोने की बजाए मार्केट जाकर ड्राई क्लीन करवाती हैं। इनमें भी उनका बहुत पैसा खर्च होता है। ऐसे में यहां हम आपके साथ बनारसी या सिल्क की साड़ियों को घर पर ड्राई क्लीन करने के तरीके बताने जा रहे हैं। बिना नुकसान पहुंचाए आप यहां बताए 3 तरीकों से अपनी साड़ी को घर पर ही साफ कर सकते हैं।
दाग हटाने के लिए करें ये काम
अगर आपकी साड़ी पर किसी चीज का दाग लग गया है। तो उस जगह पर आप सॉल्ट स्क्रब कर सकते हैं। इसके लिए जहां दाग लगा है वहां पर थोड़ा सा नमक डालें। फिर किसी सॉफ्ट कपड़े की मदद से स्क्रब करें। ऐसा करने से दाग हल्का होने लगेगा। इसके लिए बाजार में ड्राई क्लीनिंग सॉल्वेंट भी आता है।
घर में साड़ी को कैसे करें ड्राई क्लीन?
घर में साड़ी को ड्राई क्लीन करने का सबसे सुरक्षित तरीका है ड्राई क्लीन किट खरीद लें। इसमें मौजूद कैमिकल सॉल्यूशन को कपड़े के दाग पर लगाने से दाग तुरंत गायब हो जाता है और आपकी ड्रेस क्लीन नजर आती है।
सिल्क या बनारसी साड़ी को घर में कैसे धोएं?
इसके लिए सबसे पहले टब में नॉर्मल पानी लें। इसमें माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट या बेबी शैम्पू डालें। अगर ये न हो तो ईजी भी डाल सकती हैं। साड़ी को इसमें 5 मिनट डुबोएं। हल्के हाथ से पानी से साफ धोएं। रगड़े नहीं इससे साड़ी खराब हो सकती है।
इन बातों का रखें ध्यान
सिल्क या बनारसी को ड्राई क्लीन करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। ताकि किसी भी तरह का नुकसान कपड़ों पर न पहुंचे। जो भी प्रक्रिया अपनाएं सबसे पहले उसे साड़ी के एक किनारे पर ट्राई करें। साइड इफैक्ट दिखने पर उसे पूरी साड़ी पर अप्लाई न करें। ऐसा करने से साड़ी खराब होने से बच जाएगी। सिल्क या बनारसी साड़ी को ड्राई क्लीन या धोने के समय सावधानी बरतनी चाहिए। सिकुड़ने से बचाने के लिए जोर से न निचोंड़े। सुखाने के लिए धूप में न डालें। उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: बारिश के बाद फूल गए हैं लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां, घर में रखीं इन दो चीजों से करें ठीक
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।