पानी वाला नेल आर्ट डिजाइन: नॉर्मल तरीके से नेल पेंट करके अगर आप बोर हो गई हैं तो आपको नेल पेंट के इस नए ट्रेंड को फॉलो करना चाहिए। दरअसल, ये आजकल हर तरफ वायरल हो गया है और खास बात ये है कि आप इसे बिना पार्लर गए खुद (nail art designs at home) ही कर सकती हैं आप। इस नेल आर्ट की खास बात ये है कि ये काफी रंगबिरंगा है। इसमें हर नेल पेंट का कलर का आप इस्तेमाल कर सकती हैं और फिर कोई भी मनचाहा डिजाइन बना सकती हैं। तो, आइए जानते हैं इस पानी वाले नेल आर्ट डिजाइन के बारे में जो इतना वायरल हो रहा है।
पानी वाला नेल आर्ट डिजाइन है Water marble Nail Art
दरअसल, इस नेल आर्ट को वाटर मार्बल नेल आर्ट इसलिए कहते हैं क्योंकि इस नेल आर्ट में 1 कटोरी पानी की मदद से नेल पेंट किया जाता है। साथ ही इसमें मार्बल पर जिस तरह से डिजाइन बना होता है उसी तरह का रनिंग डिजाइन बनाई जाती है। तो, आइए जानते हैं आप घर पर इस नेल आर्ट को कैसे बना सकती हैं और इसके लिए आपको क्या-क्या चाहिए।
वाटर मार्बल नेल आर्ट कैसे करें-How to do water marbling with nail polish design at home
-इसके लिए सबसे पहले तो हर रंग के नेल कलर को निकालकर रख लें।
-इसके बाद नाखूनों पर बेस कोट (Natural nail base coat) लगा लें।
-फिर एक कटोरी पानी में एक-एक बूंद सभी रंगों के नेल पेंट डालते जाएं।
-अब एक सुई की मदद से या माचिस की तीली से इस पर कोई डिजाइन बनाएं।
-आप मार्बल डिजाइन को देखकर भी इस पर कुछ बना सकती हैं।इसके बाद अपनी उंगलियों को इस पानी के अंदर डुबो दें।
-कुछ देर रखकर निकालें और आप पाएंगी कि एक खूबसूरत डिजाइन नाखूनों पर छपी होगी।
गर्मियों के लिए खास है ये नेल आर्ट
गर्मियों के लिए ये नेल आर्ट बेहद ही खास है। ऐसा इसलिए कि इस नेल आर्ट में जिस तरह के कलर्स यूज होते हैं वो गर्मियों में कूल नजर आते हैं। इसके अलावा गर्मियों के रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ तो ये और ट्रेंडी नजर आते हैं। तो, एक बार इस नेल आर्ट को जरूर ट्राई करके देखें।