Manicure & Pedicure Tips At Home : घर या ऑफिस का काम करते-करते कई बार महिलाएं अपना ख्याल ही नहीं रख पाती हैं। कपड़े से लेकर बर्तन धोने और रोजाना डिटर्जेंट या डिशवाश का इस्तेमाल करने से हाथ बहुत ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। वहीं पैरों का ख्याल न रखने से एड़ियां फट जाती हैं या पांव रूखे नजर आते हैं।
तीज-त्योहार का समय चल रहा है। ऐसे में हर महिला चाहती है वो खूबसूरत नजर आई। लेकिन हर किसी के पास न तो इतना समय होता है और न ही इतना पैसा कि हाथ-पैर को खूबसूरती बढ़ाने के लिए पार्लर जाकर मैनीक्योर और पेडीक्योर करा सकें। आप घरेलू चीजों की मदद से भी मिनटों में मैनीक्योर और पेडीक्योर कर सकते हैं।
Step- 1
गुनगुने पानी से करें शुरुआत
घर में मैनीक्योर करने के लिए सबसे पहले हाथों को गुनगुने पानी में डालें। इसमें आपको थोड़ा नमक या बेकिंग सोडा डालना है। ऐसा करने से आपकी त्वचा नर्म हो जाएगी। साथ ही डेड स्किन सेल्स हटने लगेंगे।
Step- 2
इस तरह करें स्क्रब
हाथ पर जमी गंदगी को हटाने के लिए आपको स्क्रब करना है। घर में स्क्रब बनाने के लिए आपको शहद, नींबू, और चीनी की जरूरत होगी। सभी चीजों को मिक्स करके हल्के हाथ से स्क्रब करें।
Step- 3
अब आती है नेल्स की बारी
मैनीक्योर के अगले स्टेप में नेल्स की बारी आती है। इसके लिए हाथों के नाखूनों को अच्छे से धोकर साफ करें। किनारों को काटें और शेप दें।
Step- 4
हाथों पर लगाएं मॉइश्चराइजर
नेक्स स्टेप में आपको हाथों पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करना है। इसके लिए आप घर में भी क्रीम बना सकते हैं। क्रीम बनाने के लिए नारियल तेल, शहद और जैतून तेल को मिलाकर अप्लाई करें।
Step- 5
जरूरी है पैरों की स्क्रबिंग
पैरों को सुंदर बनाने के लिए सबसे पहले अपने पैरों को गुनगुने पानी में डालें। इसके बाद पैरों की एड़ियों और पंजों को स्क्रब करें ताकि डेड स्किन सेल्स निकल जाए।
Step- 6
अब करें पैरों की मसाज
पैरों के रुखेपन को दूर करने के लिए अब पैरों की मसाज करें। इसके लिए नारियल तेल, बादाम तेल या जैतून तेल का उपयोग करें। इसके बाद नेल्स की कटिंग करें।
Step- 7
हाथ-पैर पर लगाएं नींबू और शहद का मास्क
हाथों और पैरों को सॉफ्ट और सुंदर बनाने के लिए एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद को मिला लें। इसे अप्लाई करें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।