Pedicure at home: खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ चेहरे को चमकाने से काम नहीं चलता है। इसके लिए आपको हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। गर्मियों में कई बार धूल-मिट्टी, गर्म हवा और पानी की कमी से पैर फटने लग जाते हैं। एड़ियां चटकने लगती हैं और धूप में रहने की वजह से पैर काले पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप बिना पैसे खर्च किए अपने पैरों को सुंदर बनाना चाहती हैं तो आपको घर पर पेडीक्योर करना आना चाहिए। यहां हम आपको शैंपू और बैकिंग सोडा के जरिए बेहद कम खर्च में पार्लर जैसा पेडीक्योर करने की तरकीब बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

घर में पेडीक्योर कैसे करें (How to do pedicure at home in hindi)

पेडीक्योर की सामग्री-Pedicure at home with home ingredients

  • -छोटा टब या बाल्टी
    -गुनगुना पानी
    -बेकिंग सोडा
    -नींबू या सेब का सिरका
    -एप्सम नमक
    -शैंपू
    नेल कटर
    -नाखूनों को शेप देने वाला फाइलर
    -क्यूटिकल स्टिक या आइस क्रीम की स्टिक
    -प्यूमिक स्टोन या स्क्रब करने का ब्रश
    -नाखूनों के लिए नेल पॉलिश

पेडीक्योर के लिए पानी में डालें ये चीजें

पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले थोड़ा पानी गर्म कीजिए। फिर इसमें 2 से 3 चम्मच एप्सम सॉल्ड डालें। अगर आपके पास ये उपलब्ध नहीं है तो सिरका या बेकिंग सोडा डालें। इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाएं। लास्ट में शैंपू मिलाएं। पेडीक्योर करने के लिए आपका मिश्रण तैयार है।

घर पर ऐसे करें पेडीक्योर

तैयार पानी में पैर डालें। फिर एड़ियों को साफ करना शुरू करें। प्यूमिक स्टोन से एड़ियों को साफ करें। इसके बाद स्क्रब करने वाले ब्रश से पैरों के ऊपरी हिस्सों को साफ करें। फिर नेल कटर से नेल्स कट करें। फाइलर से नेल्स को शेप दें। इसके बाद क्यूटिकल स्टिक से नाखूनों के आसपास की गंदगी साफ करें। इस दौरान डेड सेल्स निकालना न भूलें। स्क्रब से पैरों को हर तरफ से साफ करें। पैर के ऊपरी हिस्सों पर भी शैंपू लगाकर स्क्रब करें। इस पानी को फेंक दें। नया पाना लेकर पैर धोकर साफ करें। पैरों पर पोंछकर मॉइस्चराइजर लगाएं। लास्ट में नेल पॉलिश लगाएं।