TRADITIONAL DIWALI LOOK 2025: रोशनी और खुशियों के त्योहार दिवाली पर हर कोई सबसे खास नजर आना चाहता है। कोई फंक्शन या फेस्टिवल हो और लड़कियां या महिलाएं तैयार होने में पीछे रह जाएं ऐसा हो नहीं सकता है। दिवाली पर महिलाओं के पास घर के बहुत सारे काम होते हैं। ऐसे में कई बार उन्हें तैयार होने के लिए समय नहीं मिल पाता है। जल्दबाजी में कई बार वो या तो मेकअप कर नहीं पाती हैं या फिर ऐसा मेकअप कर लेती हैं जो दिखने में ओवर नजर आता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप दिवाली या किसी भी फंग्शन में लास्ट में भी सुंदर दिखेंगी।
दिवाली पर रेडी होते समय इन बातों का रखें ध्यान
दिवाली के लिए मेकअप करने से पहले चेहरे की हल्की मसाज कर लें। इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। इसके लिए आप कच्चे दूध या ऑलिव ऑयल ले सकते हैं। दिवाली पार्टी के लिए तैयार होते समय लिपस्टक लाइट शेड चुनें। इससे आपका चेहरा ग्लोइंग नजर आएगा। त्योहार पर बहुत ज्यादा मेकअप थोपे बिना सुंदर और आकर्षक दिखना है तो अपने आईब्रो को सेट जरूर करें। सुंदर दिखने केल लिए हेयर स्टाइल अच्छी चुनें। जैसे हेयर बन, पोनीटेल, लो हेयर बन , ब्रेड आदि बना सकते हैं। दिवाली पर कपड़ों के साथ मैचिंग ज्वैलरी जरूर चुनें। ये आपके लुक को परफेक्ट बनाते हैं।
दिवाली के लिए लास्ट मिनट में मेकअप कैसे करें?
दिवाली पर अगर आपको नेचुरल लुक चाहिए तो फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें। इसकी बजाए दाग-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर के दो शेड का इस्तेमाल करें। लाइट कंसीलर को आंखों के पास लगाएं और डार्क कंसीलर को फेस के बाकी हिस्सों पर लगाएं। आई मेकअप के लिए लाइट कलर के फाउंडेशन से बेस तैयार करें। फिर हल्के ग्रे कलर की आई लाइनर पेंसिल से ऊपर से नीचे की ओर लाइनर लगाएं। इसे उंगलियों की मदद से स्मज कर दें। फिर आंखों पर मस्कारा लगाएं। लुक को निखारने के लिए मेकअप के हिसाब से लिपस्टिक लगाएं। इससे पहले होंठों पर लिप लाइनर लगाएं। ताकि होंठ भरे हुए नजर आएं। जिस कलर की लिपस्टिक आप लगाने वाली हैं उसी कलर के लिप लाइनर से थोड़ा गाढ़ा करते हुए होठों की आउट लाइनिंग करें। ऐसा करने से आपके होंठ बहुत अट्रैक्टिव लगेंगे।