Herbal Facial Recipe: कौन नहीं चाहता हमारा चेहरा हमेशा चमकता रहे। हमारे स्किन पोर्स में गंदगी जमा न हो और हमारी स्किन नेचुरली स्वस्थ रहे। ऐसे में आप इस हर्बल फेशियल रेसिपी को आजमा सकते हैं। इसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से चेहरे की गहराई से सफाई होती है और फिर त्वचा ग्लो करती है। खास बात ये है कि आप इसे घर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्या चाहिए और किन बातों का रखें ध्यान। जानते हैं इस बारे में विस्तार से। पहले जान लेते हैं हर्बल फेशियल रेसिपी (how to do herbal facial)

हर्बल फेशियल कैसे करें-Herbal facial recipe

सामग्री
-एलोवेरा
-शहद
-कॉफी
-शुगर एलोवेरा जेल
-बेसन
-दूध
-गुलाब जल
-बादाम का तेल

हर्बल फेशियल करने का तरीका-How to do herbal facial

-हर्बल फेशियल करने के लिए पहले चेहरे को साफ करें और इसके लिए आप एलोवेरा और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें से कोई चेहरा पर लगाएं और फिर कॉटन की मदद से चेहरे को साफ करें।
-इसके बाद चेहरे को स्क्रब करें, इसके लिए आप एलोवेरा में कॉफी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरे को स्क्रब करके साफ करें।
-इसके बाद चेहरा मसाज करें और फिर चेहरे को साफ कर लें।
-फिर चेहरे पर हल्दी, बेसन, दूध और शहद का फेस पैक मिलाकर लगा लें।
-इसके बाद रोज वॉटर से चेहरा साफ कर लें।
-इसके बाद चेहरे को मॉइस्चराइज करने के बादाम का तेल लगाएं।
-हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें।
-आखिरी में विटामिन ई से मसाज करके चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।
-आप देखेंगे इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ जाएगी।

हर्बल फेशियल के फायदे-herbal facial benefits
एलोवेरा एक बेहतरीन क्लींजिंग एजेंट के रूप में काम करता है। सबसे पहले त्वचा को साफ करने से चेहरे से गंदगी और अतिरिक्त तेल की सफाई होती है। इसके अलावा हल्दी, बेसन और दूध जैसी सभी 3 सामग्रियों के इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर जादू की तरह काम करती हैं। यह स्क्रब सभी मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करती है और आपकी त्वचा को चमकदार और जवां बनाती है। फिर गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करने का काम करती है और फिर विटामिन ई झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मददगार है। आगे जानते हैं चमकेंगे दांत और नहीं होंगे कीड़े, बस इस्तेमाल करें ये होम मेड एंटीबैक्टीरियल मंजन