Gold facial at home: गर्मी में हमारी स्किन टैनिंग और पिग्मेंटेशन से खराब हो जाती है। इसके अलावा हाइड्रेशन की कमी और थकान से चेहरा डल पड़ जाता है। ऐसे में आप हर बार फेशियल या फिर क्लीनअप के लिए पार्लर नहीं जा सकते। इस स्थिति में पार्लर जाने की जगह आप गोल्ड फेशियल कर सकती हैं। जी हां, बेहद ही आसान तरीके से आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से ये गोल्ड फेशियल कर सकती हैं। तो, आइए सबसे पहले जानते हैं गोल्ड फेशियल (How to make a golden face mask at home) कैसे किया जाता है, इसके लिए आपको क्या-क्या चाहिए और इसे करने के फायदे क्या हैं।
घर पर गोल्ड फेशियल कैसे किया जाता है-Gold facial diy ingredients
सामग्री
कच्चा दूध
कॉटन
नींबू के जूस
चीनी
शहद
एलोवेरा
ऑलिव ऑयल
बेसन
हल्दी
गुलाब जल
गोल्ड फेशियल करने का तरीका-How to do gold facial at home step by step
-गोल्ड फेशियल करने से पहले आपको अपनी स्किन को क्लीन करना होगा। इसके लिए कॉटन की मदद से कच्चे दूध से चेहरा साफ करें।
-इसके बाद एक बॉउल में थोड़ा सा नींबू का रस, चीनी और शहद मिलाएं।
-सबको मिलाने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट के लिए स्क्रब करते हुए मसाज करें। फिर पानी से अपना चेहरा वॉश कर लें।
-इसके बाद आपको करना ये है कि 2 चम्मच एलोवेरा जेल में नींबू का रस और ऑलिव ऑयल मिलाएं। 10 मिनट तक फेस मसाज करें और फिर कॉटन की मदद से अपना चेहरा साफ कर लें।
-अब आपको अपनी स्किन पर फेस पैक लगाना है और इसके लिए आप बेसन, कच्चा दूध, शहद और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
-इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए रहने दें।
-फिर कॉटन की मदद से चेहरा साफ कर लें।
गोल्ड फेशियल करने के फायदे-Gold facial benefits
गोल्ड फेशियल करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये स्किन में टैनिंग और पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा ये स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मदद करता है जैसे कि एक्ने। ये एंटीबैक्टीरियल होने के साथ स्किन को अंदर से हाइड्रेट करने में मदद करता है। इससे स्किन अंदर से हाइड्रेट होती है और एक ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है। साथ ही इस पूरे फेशियल के दौरान स्किन में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिससे आपको ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है।
