Rakhi thali: राखी आने वाली है। ये बस दो भाई-बहनों का ही दिन है और हर भाई बहन इसे सेलिब्रेट करते हैं। पर जब भी राखी आती है कई काम और भी करने पड़ते हैं। जैसे कि राखी पर कपड़े खरीदना, राखी की खरीदारी और फिर तमाम चीजें। इन्हीं कामों में से एक है राखी की थाल (rakhi thali decoration ideas) कैसे सजाएं। राखी की थाल सजाने के लिए आजकल मार्केट में काफी सारी चीजें उपलब्ध हैं बस आपको ट्रेंड फॉलो करना है और कुछ सामान तैयार करके राखी की थाल सजा लेनी है।
राखी की थाली कैसे सजाएं-How to decorate rakhi thali
फूलों से सजाएं थाली-Rakhi thali decoration with flowers
राखी पर फूलों से आप अपनी थाली सजा सकते हैं। इसके लिए आपको एक प्लेट लेना है। चाहे तो आप चांदी की प्लेट लें या फिर घर में रखी स्टील की ही प्लेट ले लें। इसके बाद आप इसे फूलों से सजा सकते हैं। आपको करना ये है कि एक लेयर गेंदे के फूल की सजाएं, दूसरी लेयर गुलाब के फूल की सजाएं और तीसरी लेयर मोगरा के फूलों की लगाएं। बीच में हल्दी, कुमकुम, चावल और रोली रखने की जगह बनाएं।
पिस्ता लेस थाली-Pista lace thali
यह सबसे खूबसूरत और अनोखे डिजाइनों में से एक है। इसमें आपको प्लेट सजाने के लिए मैरून वेलवेट पेपर चिपकाना है। फिर पिस्ते के छिलके का आधा हिस्सा लें और उन्हें सुनहरे रंग से रंग दें
-अब इन्हें प्लेट के किनारों पर चिपका दें।
-प्लेट के बीच में पांच जुड़े हुए पिस्ते के छिलके चिपका दीजिए।
-इस प्रकार कि गहरा खोखला भाग ऊपर की ओर रहे।
-इनमें हल्दी, कुमकुम, चावल और रोली डालें। दोनों तरफ राखी और मिठाई रखें और अपनी अनोखी राखी की थाली तैयार करें।
इको फ्रेंडली राखी की थाली-Eco friendly rakhi thali
पर्यावरण के अनुकूल राखी थाली में आप प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए बांस या लकड़ी की प्लेट चुनें। पत्तियों, टहनियों और अन्य बायोडिग्रेडेबल चीजों से सजाएं। आप इसमें हाथ से बनी राखी रखें और मिठाई खाएं। इस तरह आप इस त्योहार का जश्न मना सकते हैं। तो इन टिप्स की मदद से राखी की थाली सजाएं और अपना त्योहार सेलिब्रेट करें।
