Janmashtami 2025: भारत सहित पूरे विश्व में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लोग लड्डू गोपाल को सजाने-संवारने पर खास ध्यान देते हैं। वहीं, राधा रानी का श्रृंगार करना भी काफी जरूरी होता है। मान्यता है कि राधा के बिना कान्हा अधूरे हैं। ऐसे में जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के साथ-साथ राधा का भी श्रृंगार आदर और प्रेम के साथ करना चाहिए। अगर आप लड्डू गोपाल को सजा चुके हैं, तो यहां बताए गए कुछ टिप्स को फॉलो कर राधा रानी को भी सजा सकते हैं।

वस्त्रों का करें चुनाव

राधा रानी का श्रृंगार करने के लिए सबसे पहले उनके लिए वस्त्रों का चयन करें। आप राधा रानी को तैयार करने के लिए लाल, गुलाबी, हरे और पीले रंग के वस्त्रों का चयन कर सकते हैं। ये रंग राधा-कृष्ण की जोड़ी को काफी आकर्षक बनाते हैं। आप जरी वाले परिधान भी चुन सकते हैं।

गहनों से करें श्रृंगार

अब आप राधा रानी का गहनों से श्रृंगार कर सकते हैं। आप राधा जी को कानों में झुमके, हाथों में चूड़ियां, पैरों में पायल और गले में मोतियों की माला पहना सकते हैं। इसके बाद माथे पर बिंदी और मांग-टीका भी पहनाया जा सकता है। फिर आप उन्हें मुकुट भी लगा सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि राधा जी का मुकुट कान्हा जी से मेल खाए।

फूलों से करें सजावट

फूलों के बिना राधा रानी की सजावट अधूरी है। आप उन्हें फूलों की माला पहना सकते हैं और बालों में गजरा भी लगा सकते हैं। इस तरह आप राधा जी को सजा सकते हैं। आप कान्हा को मोरपंख, बांसुरी और पीतांबर में सजाएं, वहीं राधा जी पारंपरिक आभूषणों और रंगीन परिधानों में नज़र आएंगी। इससे जन्माष्टमी पर वातावरण भक्तिमय और मनमोहक हो जाएगा।