Table Decoration Ideas: जब भी आप किसी के घर जाएंगे वो आपकी सीटिंग एरिया में बिठाएगा और वहां सामने आपको मिलेगा एक सेंटर टेबल। हर किसी के घर में ये सेंटर टेबल होता ही है। कहीं ये टेबल लकड़ी का होता है तो कहीं ये कांच से बना टेबल होता है। हर कोई अपने मन से और अपने हिसाब से इस सेंटर टेबल को रखता है और इसकी सजावट करता है। ऐसी स्थिति में आप सेंटर टेबल की सजावट को लेकर आप कुछ बातों का ख्याल रख सकते हैं। इसके लिए आप इन टिप्स पर काम कर सकते हैं जो कि इस भव्यता को और बढ़ा सकते हैं।

सेंटर टेबल कैसे डेकोरेट करें-How to decorate living room center table

सेंटर टेबल के नीचे स्क्वायर साइज कालीन बिछाएं

सेंटर टेबल के नीचे आप अगर आप स्क्वायर साइज कालीन बिछाएं और इसका कलर काफी अलग और वाइब्रेंट रखें तो ये इसे कंट्रास्ट प्रदान करेगा और टेबल के लुक को और भव्य बनाएगा। तो एक खूबसूरत कालीन चुनें और इसे सेंटर टेबल के नीचे बिछाएं।

पेंटिंग से सजाएं सेंटर टेबल

पेंटिंग से सजाएं सेंटर टेबल जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि एक सुंदर सी पेंटिंग खरीदें और फिर टेबल के साइज में इसे फिक्स कर लें। ऐसा करने से टेबल बहुत खूबसूरत लगता है और फिर इसे देखकर भी आपको बहुत खुशी होगी।

कलरफुल स्टोन से सजाएं टेबल

कलरफुल स्टोन से आप इस टेबल को सजा सकते हैं। इसके लिए कलरफुल स्टोन खरीदें और फिर इसे टेबल बॉक्स में भरते हुए एक पैटर्न तैयार करें। ये खासकर कि उन टेबल के लिए परफेक्ट हैं जिनके ऊपर लोग कांच लगाकर रखते हैं। इससे ये देखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।

छोटे पौधों से सजाएं सेंटर टेबल

छोटे पौधों से सजाएं सेंटर टेबल जिसके लिए आप सकुलेंट प्लांट की मदद ले सकते हैं और इनसे अपने टेबल को सजा सकते हैं। आप छोटे-छोटे पौधों को अपने सेंटर टेबल पर रखकर इसके आसपास कुछ छोटे-छोटे सजावट के सामान भी रख सकते हैं। इससे इस टेबल की खूबसूरती बढ़ती है। आप कुछ नहीं तो एक सुंदर का केतली इस टेबल पर रख सकते हैं। तो इन टिप्स को अपनाएं और अपना घर सजाएं। आगे पढ़ें Mahashivaratri 2025 Alta Design के बारे में