पार्टनर्स के बीच प्यार और तकरार होना आम बात होती है। लेकिन अगर आपका पार्टनर हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करता है और बातों का बतंगड़ बना लेता है तो इससे आपको रोजाना के तनाव का सामना करना पड़ता है। आप अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं लेकिन उनके इस व्यवहार से अगर आप खिन्न रहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि हमेशा बहस करने वाले पार्टनर को कैसे करें मैनेज।
1. बहस ना करें– जब भी वे आपसे बहस करना शुरु करें तो आप उनसे बहस ना करें। उन्हें चुपचाप सुनें और उनका गुस्सा शांत हो जाने पर अपनी बात रखें।
2. विश्वास बना कर रखें- जिन कपल्स में आपसे में भरोसा नहीं होता है उनके बीच बेकार का शक और बेकार के शक को लेकर झगड़े करना आम होता है। अपने पार्टनर पर हमेशा शक ना करें और खुद पर उनका विश्वास बना कर रखें ताकि बहस की वजह ही खत्म हो जाए।
3. अच्छा व्यवहार करें- व्यवहार में अच्छाई किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी होती है। अपने व्यवहार में अच्छाई बना कर रखें ताकि आपका पार्टनर खुद अपने गुस्से पर शर्मींदगी महसूस कर सके।
4.उनके नज़रिए से देखें- जरुरी नहीं की आपका पार्टनर हमेशा बेकार की बातों पर ही बहस करता है। परिस्थितियों को उनकी नज़र से देखें और उनके नजरिए से चीजों को समझने की कोशिश करें। यदि आपको ऐसा करने में अपनी गलती लगती है तो उनसे माफी मांग लें।
5.बातचीत करें- पार्टनर के गुस्सा शांत होने का इंतजार करें। यदि आप अपना व्यवहार सही रखते हैं तो वह माफी मांगने जरुर आएगा। पार्टनर से बातचीत करें और उन्हें समझाएं की उनके इस व्यवहार से आपको तकलीफ होती है।