हैंडबैग का इस्तेमाल लड़के-लड़कियां दोनों ही करते हैं। ऑफिस में लेपटॉप ले जाने से लेकर कॉलेज में किताबें ले जाने तक इनका यूज होता है। पार्टी में ये हैंडबैग्स फैशन स्टेटस के लिए कैरी किए जाते हैं। इनमें लेदर हैंडबैग को काफी पसंद किया जाता है। क्योंकि इनका फैशन कभी पुराना नहीं होता है। इनकी कीमत भी ज्यादा होती है।
ऐसे में हर कोई यही चाहता है कि यह सालों-साल नए जैसा रहे। अक्सर लाइट कलर के बैग कुछ दिनों बाद गंदे नजर आने लगते हैं। ऐसे में उनके सादा तरीके से धोने से इनकी चमक गायब हो सकती है। ऐसे में यहां हम आपके लिए ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं। जिससे आपका पुराने से पुराने हैंड बैग या बेल्ट भी नए जैसा चमक जाएगा। इतना ही नहीं इस तरीके से आप लेदर आइटम्स को भी साफ कर सकते हैं।
सबसे पहले दाग करें साफ
लेदर के हैंडबैग को साफ करने के लिए सबसे पहले दाग को हटाएं। इसके लिए आप लेदर बैग क्लीनर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास वो नहीं है तो आप बेबी सोप या कोई लाइट साबुन लें। उसमें थोड़ा पानी मिलाकर घोल तैयार करें। इसे पर्स पर वहां लगाएं जहां दाग लगा हो।
कपड़े से पोंछे
किसी मुलायम कपड़े से बैग को तब तक पोंछें जब तक दाग पूरी तरह से निकल न जाए। कोशिश करें कि रगड़ते समय गति चमड़े के रेशों के अनुरूप हो। इससे वो खराब नहीं होगा। साबुन के अवशेष या अतिरिक्त नमी को पोंछने के लिए एक साफ, सूखे कपड़े का उपयोग करें।
30 मिनट तक सूखने दें
बैग को लगभग 30 मिनट तक सूखने दें। हेयर ड्रायर से सुखाने की प्रक्रिया को तेज करने से बचें। अगर आप जल्दी में हैं, तो बैग को पंखे के सामने रख दें। ठंडी हवा बैग को गर्म हवा से कम नुकसान पहुंचाएगी।
मॉइस्चराइज़र लगाएं
बैग के सूख जाने पर उस पर थोड़ा सा लेदर मॉइस्चराइज़र लगाएं। मॉइस्चराइज़र लगाने के लिए एक मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें। सूखने के बाद कपड़े से पॉलिश करें। इससे उसकी चमक बिल्कुल नए जैसी वापस आ जाएगी।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें:जानिए तांबे या पीतल के बर्तनों को मिनटों में साफ करने का आसान तरीका, सावन में पूजा-पाठ में काम आएगा ये देसी जुगाड़