सर्दी का एहसास अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसके साथ ही लोगों ने ठंड से बचने के लिए मोटी-भारी जैकेट पहनना भी शुरू कर दिया है। जैकेट न केवल आपको ठंड से बचाती हैं, बल्कि ये दिखने में काफी कूल भी लगती हैं। हालांकि, इनके साथ एक परेशानी की बात यह होती है कि इस तरह की जैकेट को साफ करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

खासकर इन्हें धोने में बड़ी ही मेहनत लगती है और एक बार पानी से धोने पर इन्हें सूखने में भी बेहद समय लग जाता है। ऐसे में अगर आप भी जैकेट से जुड़ी इस तरह की समस्या से परेशान रहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी कमाल की ट्रिक्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना धोए और बिना ज्यादा मेहनत किए अपनी जैकेट की सफाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

बिना धोए कैसे करें जैकेट की सफाई?

स्टेप 1-

सबसे पहले अपनी जैकेट को किसी सपाट जगह पर रखें और उन जगहों पर ध्यान दें जहां से आपको जैकेट ज्यादा गंदी नजर आ रही है।

स्टेप 2-

अब, जहां-जहां से जैकेट गंदी नजर आए, वहां थोड़ा टेलकम पाउडर छिड़कें। खासकर पाउडर को कॉलर, जैकेट की बाजुओं और अन्य गंदे हिस्सों पर लगाएं और फिर एक पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करते हुए पाउडर को धीरे-धीरे रगड़ें। इससे गंदगी हटाने में मदद मिलेगी। ये तरीका जैकेट से चिकनाई को साफ करने में मदद करता है।

स्टेप 3-

अब, एक साफ कपड़े और तौलिये को हल्का गीला करें और इससे पाउडर लगे हिस्से को रगड़ते हुए साफ करें। हालांकि, ध्यान रहे कि कपड़ा बहुत गीला न हो। इस प्रक्रिया के दौरान भी जैकेट पर लगी गंदगी पाउडर और गीले कपड़े की मदद से साफ हो जागएी।

स्टेप 4-

आखिर में हेयर ड्रायर की मदद से उस हिस्से को साफ कर लें। इतना करते ही आपकी जैकेट एकदम साफ नजर आने लगेगी।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- स्किन पर कितनी देर तक मेकअप लगे रहना सेफ है? जानें कितने घंटे बाद त्वचा को डैमेज करने लगता है Makeup