Phone Case Cleaning Tips: अक्सर लोग फोन को टूटने से बचाने के लिए उसके ऊपर कवर या केस लगाकर रखते हैं। कवर लगाने से फोन की मोटाई थोड़ी बढ़ जाती है और इसके हाथ से फिसलकर गिरने का खतरा भी कम हो जाता है। बहुत सारे लोग ट्रांसपेरेंट कवर्स पसंद करते हैं बहुत सारे डिजाइनर कलरफुल फोन के कवर लगाना पसंद करते हैं।

फोन का कवर जैसा भी हो इस्तेमाल करते-करते कुछ दिन बाद गंदा हो जाता है। ट्रांसपेरेंट कवर्स पर पीलापन जमा हो जाते हैं। जिससे ये दिखने में भद्दा लगने लगता है। ऐसे में बार-बार कवर चेंज करने की बजाए आप उसे घर में आसानी से साफ कर सकेत हैं।

बेकिंग सोडा और पानी

मोबाइल के बैक कवर को आप बेकिंग सोडा से साफ कर सकते हैं। इसके लिए पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बैक कवर पर लगाएं और ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें। इसको कुछ समय के लिए छोड़ दें। अब आप इसको गुनगुने पानी से धो लें।

नींबू और नमक

नींबू और नमक के जरिए भी पुराने कवर को नया जैसा बनाया जा सकता है। इसके लिए कवर को निकाल लें। फिर अब इस पर नींबू का रस और नमक छिड़कें। अब इसको हाथों से कुछ देर तक रगड़ें। अब इसको कुछ समय के लिए रख दें फिर पानी से सही से क्लीन कर लें।

विनेगर-बेकिंग सोडा

फोन के कवर को आप विनेगर और बेकिंग सोडा से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में विनेगर और बेकिंग सोडा मिलाएं। अब आप इस घोल में कवर को 30 मिनट तक डुबोकर छोड़ दें। अब ब्रश से सही से क्लीन कर आप पानी से धो सकते हैं।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: काली गर्दन और पीठ पर जमे मैल को दूर करने के लिए लगाएं ये होममेड क्लींजर, नहाने से पहले आजमाएं ये नुस्खा