Easy Remedies for Cleaning Wooden Furniture: हर घर में फर्नीचर का इस्तेमाल होता है। घर को सुंदर बनाने और दैनिक जीवन को आरामदायक बनाने के लिए लोग इन्हें खरीदते हैं। लेकिन रोजाना की भागदौड़ में इन्हें साफ करना मुश्किल होता है। ऐसे में महंगे से महंगा फर्नीचर कुछ दिनों बाद अपनी चमक खोने लगता है। यूं तो बाजार में फर्नीचर को साफ करने के लिए कई तरह के विकल्प मौजूद हैं।

दिपावली जैसे खास मौके पर तो लोग कारीगरों को घर बुलाकर भी फर्नीचर को साफ करवाते हैं। लेकिन इसमें पैसा भी खर्च होता है। वहीं केमिकल युक्त स्प्रे को ज्यादा इस्तेमाल करने से भी फर्नीचर की चमक गायब होने लगती है। ऐसे में आप घर पर कुछ नेचुरल चीजों का यूज करके महंगे या पुराने से पुराने फर्नीचर को भी चमका सकते हैं। इसके लिए आपको यहां बताए स्मार्ट तरीकों को अपनाना चाहिए।

फर्नीचर को साफ करने के लिए बनाए स्प्रे

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

1/2 कप नारियल तेल
1/4 कप ताजा नींबू का रस
एक स्प्रे बोतल या एक साफ बोतल
मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़ा

इस तरीके से करें तैयार

सबसे पहले किसी बोतल में नारियल का तेल और नींबू का रस डालें। फिर दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें।

फर्नीचर को चमकाने का तरीका

तैयार घोल को इस्तेमाल करने से पहले फर्नीचर पर जमी धूल को किसी कपड़े की मदद से हटा दें। फिर किसी माइक्रोफाइबर कपड़े पर इस स्प्रे को डालें। इसी कपड़े से फर्नीचर की तरह को साफ करें। ऐसा करने से उसकी चमक नहीं जाएगी। साथ ही गंदगी और निशान हट जाएंगे।

फर्नीचर को नए जैसा चमकाने के लिए करें ये काम

गंदे फर्नीचर को साफ करने के लिए आप जैतून का तेल और नींबू का रस इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फर्नीचर से धूल को हटाएं। फिर सिरके को बराबर मात्रा में पानी डालकर स्प्रे तैयार करें। इसे फर्नीचर पर स्प्रे करें और दाग-धब्बों को हटाएं। इसके बाद उसकी चमक को वापस लाने के लिए आप जैतून के तेल और नींबू के रस को मिलाकर फर्नीचर पर लगाएं। इससे फर्नीचर पहले जैसा चमकने लगेगा।