सफेद जूते पहनने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। हालांकि, ये बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। कई बार तो इस पर हल्की-सी मिट्टी लगने के बाद ही इसका लुक बिगड़ जाता है। ऐसे में अधिकतर लोग जूतों को पानी से धोते हैं। हालांकि, सर्दियों में पानी से धुले जूते सूखने में काफी समय लेते हैं।

वहीं, कई बार इन जूतों को बार-बार पानी से धोना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में आप कुछ खास टिप्स को फॉलो कर इन जूतों को बिना पानी धोए ही क्लीन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ खास तरह के हैक लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो कर जूतों को आसानी से साफ किया जा सकता है।

बिना पानी सफेद जूते को कैसे करें साफ?

  • सफेद जूते को साफ करने के लिए आपको बेकिंग सोडा, सफेद वाला टूथपेस्ट और एक पुराने टूथब्रश की जरूरत होगी। सामान्य तौर पर ये सारी चीजें घर पर ही आसानी से मिल जाती हैं।
  • अब आप सफेद जूतों पर लगी मिट्टी और धूल को ब्रश की मदद से साफ कर लें। इसे आप किसी सूखे कपड़े से भी क्लीन कर सकते हैं। इसके बाद एक छोटी कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच सफेद टूथपेस्ट मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को पुराने टूथब्रश की मदद से जूतों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। कई बार जूतों पर दाग या पीलापन आ जाता है। ऐसे में उस पर यह पेस्ट लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद ब्रश से अच्छे से रगड़ें। हालांकि, ज्यादा दबाव डालने से जूता खराब हो सकता है।
  • पेस्ट लगाने के बाद जूतों को करीब 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ समय बाद सूखे और साफ कपड़े की मदद से इस पेस्ट को धीरे-धीरे पोंछ लें। इस तरह आप बिना पानी के ही सफेद जूतों को क्लीन कर सकते हैं।