Plastic Chair Cleaning Tips: बहुत से लोगों के घरों में  प्लास्टिक की कुर्सी का उपयोग किया जाता है। इसको एक जगह से दूसरे जगह ले जाना काफी आसान भी होता है। हालांकि, लगातार उपयोग करने के बाद कुर्सियां काफी गंदी हो जाती है और पुरानी जैसी दिखने लगती है।

सफेद चेयर होने लगती है काली

वहीं, कई बार सफेद चेयर या फिर टेबल काले होने के साथ-साथ पीले भी होने लगते हैं। ऐसे में इसको क्लीन करना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आपके घर भी  सफेद प्लास्टिक की कुर्सी या फिर टेबल है तो इसको आप आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको सफाई की टिप्स के बारे में बताएंगे।

बेकिंग सोडा से साफ करें सफेद कुर्सी

घर की गंदी से गंदी कुर्सी को आप बेकिंग सोडा और पानी की मदद से क्लीन कर सकते हैं। आप सबसे पहले बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट को बना लें। अब आप इसको कुर्सी पर लगाएं और स्पंज की मदद से आप इसको हल्के हाथों से साफ कर लें। आप इसको सूखे कपड़ों से पोंछ सकते हैं या फिर इसको धूप में भी रख कर सूखा सकते हैं।

नींबू और नमक से करें व्हाइट चेयर को क्लीन

नींबू और नमक से आप  व्हाइट चेयर को एकदम नई जैसी चमका सकते हैं। नींबू और नमक से कुर्सी को क्लीन करने के लिए आप सबसे पहले नींबू को आधा काटें और इसे नमक में डुबोएं। अब आप इसको कुर्सी के दाग और धब्बों पर रगड़ें। इसके बाद आप ऐसे ही 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें। अब आप इसको साफ पानी से धूल लें।

डिटर्जेंट से करें कुर्सी को साफ

आप कुर्सी को डिटर्जेंट और गरम पानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले पानी को गरम कर लें और इसमें डिटर्जेंट को मिला कर एक घोल तैयार करें। अब ब्रश या स्क्रब की मदद से कुर्सी को सही से साफ कर लें। अंत में आप इसको पानी से धो लें।आगे पढ़िए- गंदे से गंदे बर्तनों को कैसे करें साफ