White Clothes Cleaning Hack: सफेद कपड़े पर दाग लगना आम बात है। यही कारण है कि लोग सफेद कपड़े को कम पहनते हैं या फिर इसको पहनने से बचते हैं। हालांकि, इतनी सावधानी बरतने के बाद भी किसी न किसी तरह से सफेद कपड़े पर दाग लग ही जाता है। हालांकि, सफेद कपड़े पर एक बार दाग लग जाने के बाद इसको हटाना काफी मुश्किल होता है।
सफेद कपड़े को क्लीन करने के तरीके
कई बार सफेद कपड़े पर लगे दाग को क्लीन करने के चक्कर में लोग इतना घीस देते हैं, जिससे कपड़े को फटने तक की नौबत आ जाती है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो दाग लगने के डर से सफेद कपड़े को पहनने से डरते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको सफेद कपड़े को क्लीन करने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप इसको आसानी से क्लीन कर सकते हैं।
नींबू और नमक से करें सफेद कपड़े की सफाई
नींबू और नमक से आप सफेद कपड़े को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आप दाग वाली जगह पर नींबू का रस लगाएं और वहां नमक का छिड़काव करें। करीब 10 से 15 मिनट तक इसको धूप में रख दें। अब आप इसको सामान्य पानी से धो लें। इस तरह जिद्दी से जिद्दी दाग भी आसानी से हट जाएगा।
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
सफेद टूथपेस्ट भी सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को आसानी से हटा सकता है। इसके लिए आप सबसे पहले सफेद टूथपेस्ट को दाग वाली जगहों पर लगाएं। अब आप थोड़ी देर उसको ऐसे ही रहने दें। करीब पांच मिनट के बाद आप उसको साफ पानी से धो सकते हैं। इस दौरान आप ब्रश से भी हल्का रगड़ सकते हैं।
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और डिश सोप से करें कपड़े को क्लीन
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और डिश सोप की मदद से आप इसको आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले बराबर मात्रा में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और डिश सोप को मिलाएं। अब आप इसको दाग पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। अब आप ब्रश की मदद से इसको हल्के हाथों से रगड़े और साफ कर लें। आगे पढ़िए- Women’s Day 2025 को बनाएं यादगार, पत्नी को दें ये शानदार गिफ्ट; खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना