कई लोग सफेद कपड़ों को हर खास ओकेशन में पहनते हैं। ये हमेशा सुंदर तो लगते ही हैं, साथ ही साथ लुक को क्लासी भी बनाते हैं। हालांकि, कई बार इसपर जिद्दी दाग लग जाते हैं, जो देखने में काफी खराब लगते हैं। खासकर कॉलर का पीलापन और भी खराब लगता है।
वहीं, पसीने, तेल, या अन्य कारणों से लगे दागों को हटाना भी काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आपके भी सफेद कपड़ों पर जिद्दी दाग लग गए हैं, तो उन्हें कुछ खास चीजों से धूल सकते हैं। इससे कपड़े फिर से चमकने लगेंगे।
बेकिंग सोडा से करें क्लीन
सफेद कपड़ों को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरका का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा को हल्के पानी में डालें और इससे गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसको दाग वाली जगह पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। अब आप दाग वाली जगह पर थोड़ा सा सिरका डालें और हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद आप साफ पानी से कपड़े को धूल लें। इस तरह आप कॉलर के पीले दागों को भी हटा सकते हैं।
नींबू के रस का करें उपयोग
आप कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को हटाने के लिए नींबू का रस और नमक का भी उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग होते हैं, जो दाग को हटाने में काफी कारगर होते हैं। इसके लिए आप दाग वाली जगह पर नींबू का रस निचोड़ लें और उस पर थोड़ा नमक छिड़कें। आप इसको करीब 20-30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और साफ पानी से कपड़ों से धो लें। इस तरह आप जिद्दी दाग और पीलेपन को दूर कर सकते हैं।