ट्रैवलिंग के दौरान आज के समय में अधिकतर लोग ट्रॉली बैग का ही उपयोग करते हैं। दरअसल, ट्रॉली बैग कपड़ों और जरूरी सामान को सुरक्षित रखने के साथ-साथ लंबे सफर में काफी आरामदायक भी होता है। वहीं, लगातार उपयोग करने के बाद यह काफी गंदा हो जाता है, जिसके कारण इसकी खूबसूरती कम हो जाती है।
ऐसे में अगर आपका भी ट्रॉली बैग गंदा हो गया है, तो आप कुछ खास टिप्स को फॉलो कर इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। यहां हम आपको इसे क्लीन करने के आसान हैक्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आपका ट्रॉली बैग पहले की ही तरह एकदम चमकने लगेगा।
बैग को करें खाली
बैग को क्लीन करने के लिए आप सबसे पहले इसमें रखा सामान बाहर निकाल लें। अब बैग को उल्टा कर दें, जिससे अंदर बचा हुआ सामान आसानी से निकल सके। फिर एक मुलायम ब्रश लें और इस पर जमी धूल-मिट्टी को साफ कर लें। वहीं, अगर बैग फैब्रिक का है, तो माइल्ड डिटर्जेंट और पानी की मदद से एक घोल तैयार करें और तौलिए की मदद से बैग को हल्के हाथों से पोंछ लें। ध्यान रखें कि बैग अधिक गीला न हो।
विनेगर का करें उपयोग
अगर आपका ट्रॉली बैग लेदर या हार्ड केस का है, तो उसे विनेगर से आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक कप पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं और इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर बैग पर स्प्रे करें। इसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से गोलाई में रगड़ते हुए साफ करें। इससे दाग हट जाते हैं और बैग की चमक भी वापस आ जाती है।
फैब्रिक वाले ट्रॉली बैग को कैसे करें क्लीन?
अगर आपके पास फैब्रिक वाला ट्रॉली बैग है, तो उसे क्लीन करने के लिए गुनगुने पानी और माइल्ड डिटर्जेंट का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक पैन में पानी गरम करें और उसमें माइल्ड डिटर्जेंट मिलाकर घोल बनाएं। अब माइक्रोफाइबर कपड़े को इसमें डुबोकर निचोड़ें और बैग की सतह पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे बैग आसानी से साफ हो जाता है। ध्यान रखें कि ट्रॉली बैग को हमेशा छाया में सुखाएं। सीधे धूप में रखने से इसका रंग फीका पड़ सकता है।
