Easy ways to clean Electric Kettle: सर्दियों में इलेक्ट्रिक केतली की डिमांड काफी बढ़ जाती है। सुबह गुनगुने पानी करने से लेकर चाय और कॉफी बनाने के लिए इनका इस्तेमाल घरों से लेकर ऑफिस-दुकानों में करते हैं। वहीं पीजी से लेकर अकेले रहने वाले लोग इसमें अंडे उबालने से लेकर मैगी भी बना लेते हैं। लंबे समय तक इस्तेमाल करने और सही तरीके से सफाई न करने की वजह से इसमें दाग या जंग लग जाती है। पुराने जिद्दी निशानों को हटाने और केतली को अंदर से साफ करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं, आइए जानें इसके बारे में।

पानी में विनेगर डालकर हटाएं पीली परत

केतली के अंदर जमी जिद्दी पीली परत को साफ करने के लिए विनेगर को पानी डालकर उसे केतली में भर दें। केतली का स्विच ऑफ कर लें। फिर मिश्रण को इसमें भर दें। इससे न केवल बदबू दूर होगी बल्कि पीली परत भी हट जाएगी।

बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर लगाएं

केतली को अंदर से साफ करने और दाग या जंग के निशान हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर लगाएं। इसके बाद कुछ देर इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर ब्रश या स्पंज की मदद से उसे रगड़ें। बाद में पानी से धो लें।

केतली के अंदर की सफाई करने के लिए सबसे अच्छी चीज

इलेक्ट्रिक केतली में चाय-कॉफी, मैगी, अंडा उबालने या सूप बनाने से अगर गंदगी जमा हो गई है तो उसे साफ करने के लिए सबसे बेस्ट चीज है साइट्रिक एसिड पाउडर। एक कप पानी में एक चम्मच यह पाउडर डालें फिर इसे कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। इन तरीकों से आप केतली को मिनटों में ही साफ कर सकते हैं।