Gande dibbe kaise saaf karen: किचन की सफाई यूं तो रोजाना की जाती है, लेकिन इसके बाद भी कई चीजें बहुत ज्यादा ही गंदी हो जाती हैं। उन्हीं में से एक है किचन में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक और स्टील के डिब्बे। इन्हें रोजाना साफ करना संभव नहीं है। खाना बनाते समय गंदे हाथों से इन्हें छूने, भाप या तेल-चिकनाई की वजह से अक्सर ये बहुत ज्यादा गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें सिर्फ कपड़े से पोंछने से ये साफ नहीं होते हैं। धीरे-धीरे इनके ऊपर चिपचिपी परत सी भी जमने लगती है। अगर आप भी किचन के डिब्बे को ज्यादा मेहनत किए बिना ही चमकाना चाहती हैं तो यहां बताए 4 हैक्स आपके बहुत काम आने वाले हैं।

नींबू और गर्म पानी

किचन के गंदे-चिपचिपे प्लास्टिक या स्टील के डिब्बों को साफ करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप पहले थोड़ा सा गर्म पानी लें। उसमें नींबू का रस मिलाएं। इसे स्क्रबर के जरिए डिब्बों पर लगाएं। थोड़ी देर इसे ऐसे ही छोड़ दें फिर गीले कपड़े से इन्हें साफ कर लें। ऐसा करने से इनके ऊपर जमी चिकनाई बिना ज्यादा मेहनत के साफ हो जाएगी।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को आप रसोई में कई तरह के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप किचन के डिब्बों को भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा लेना है। उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। फिर स्क्रबर की मदद से इन डिब्बों को स्क्रब करें। थोड़ी देर बाद गीले कपड़े से डिब्बों को पोंछ दें।

सिरका

सिरके के जरिए भी आप प्लास्टिक या स्टील के डिब्बों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए थोड़ा सा सिरका लें। उसमें गर्म पानी मिलाएं। इसे डिब्बे पर लगाकर उसे साफ कर लें। बाद में गीले कपड़े से पोंछना न भूलें।

गर्म पानी और डिटर्जेंट

अगर डिब्बे बहुत ज्यादा ही गंदे हो रहे हैं तो उन्हें साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट में थोड़ा सा गर्म पानी मिलाएं। इसे स्क्रबर के जरिए डिब्बों पर लगाएं। ब्रश की सहायता से भी आप गंदगी हटा सकते हैं। इसके बाद साफ कपड़ों को गीला करके उन्हें पोंछ दें। इससे गंदगी आराम से निकल जाएगी। इन तरीकों से आप बिना ज्यादा मेहनत के डिब्बों को चमका सकती हैं। अगर आप चाहती हैं कि डिब्बे ज्यादा गंदे न हो तो आपको 15 दिन में एक बार उनकी सफाई जरूर करनी चाहिए।