आटे और चाय की छलनी को अक्सर लोग साफ नहीं करते और लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं। एक समय के बाद इन चाय की छलनी में दूध के कण जमा होने लगते हैं और फिर इसकी सफाई मुश्किल हो जाती है। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं जिससे आटे और चाय की छलनी को साफ करने में मदद मिलती है। खास बात ये है कि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसमें बिना जलाए आटे और चाय की छलनी को साफ कर सकते हैं। क्योंकि जलाने से पूरे घर में बदबू आने लगती हैं और ऐसे में जान लेते हैं इन टिप्स के बारे में।
आटे और चाय की छलनी को कैसे साफ करें-How to clean Stainless Steel Atta Chalni Flour Sieve
छलनी को उबालकर साफ करें
छलनी को उबालकर भी आप साफ कर सकते हैं। इसके अलावा आप ये कर सकते हैं एक पैन में पानी डालें और फिर छलनी डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। इसे लगभग 5 से 7 मिनट तक उबाल लें और फिर ब्रश की मदद से छलनी साफ कर लें।
छलनी को बेकिंग सोडा से साफ करें
छलनी को बेकिंग सोडा से आप साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप गर्म पानी में छलनी और चलनी को डाल लें और इसे अच्छी तरह से उबलने दें। लगभग 5 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। फिर छलनी को दोबारा साफ करें और फिर इसे दोबारा साफ करें। जब तक ये चमकने न लगे इस काम को करते रहें। आपको समझ आ जाएगा की छलनी साफ हो गई है।

एल्युमिनियम फॉयल की मदद से साफ करें
एल्युमिनियम फॉयल की मदद से आप आटे और चाय की छलनी की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि पानी में एल्युमिनियम फॉयल डालें और फिर इसी में आटे और चाय की छलनी डाल लें। सबको अच्छी तरह से उबाल लें। फिर इसे ब्रश की मदद से साफ करें। आप देखेंगे कि गंदगी पूरी तरह से डिटॉक्स हो जाएगी और छलनी साफ हो जाएगी।
नींबू का रस और डिटर्जेंट की मदद लें
नींबू का रस और डिटर्जेंट की मदद से आप छलनी की सफाई कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि एक पैन में गुनगुना पानी रखें जिसमें नींबू का रस और डिटर्जेंट पाउडर मिला लें। इसमें छलनी डालकर अच्छी तरह से साफ करें। ऐसा करने से छलनी पूरी तरह से साफ हो जाती है और इसमें जमा गंदगी के कण भी डिटॉक्स होने लगते हैं। तो इन टिप्स को अपनाएं और फिर गंदी छलनी को साफ करें। आगे पढ़ते हैं क्या बच्चों को भी Sunscreen लगानी चाहिए? स्किन की डॉक्टर से जानें सन्सक्रीन लगाने की सही उम्र