Sofa Dry Cleaning Tips: दिवाली से पहले ही लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई करने में लगे हुए हैं। कहा जाता है कि घरों की सफाई करने से माता लक्ष्मी घर में आती हैं और अपने साथ सुख-संपत्ति भी लाती हैं, लेकिन घरों की सफाई करना इतना आसान भी नहीं लगता है। वहीं, अगर बात सोफे की सफाई की तो और परेशानी होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि सोफे को घर पर ही आसानी से साफ किया जा सकता है?

घर पर कैसे साफ करें सोफा?

जी हां! सोफे को घर पर ही बिना किसी केमिकल के आसानी से घर पर ही साफ किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक बाल्टी और कुछ अन्य सामग्री की आवश्यकता होगी, जिसके मदद से आप सोफे को जल्दी और एकदम आसान तरीके से साफ कर सकते हैं।

जरूरी सामग्रीः

-आधा बाल्टी गर्म पानी

-दो चम्मच कोई भी डिटर्जन पाउडर
-बेकिंग सोडा

-एक छोटा टॉवल
-ओवल ग्लास ढक्कन

इस तरह करें साफ

सबसे पहले आप गर्म पानी में टॉवल को डाल कर भिगो लें और अच्छे से निचोड़ कर सुखा कर लें। फिर ओवल ग्लास ढक्कन को टॉवल से लेपट लें। इसके बाद आप सोफे पर ढक्कन को सही तरह से रगड़ कर आप साफ कर लें। मालूम हो कि बेकिंग सोडा सोफे से आ रही बदबू को भी दूर कर सकता है। सोफे को हार्ड ब्रश से साफ करना घातक हो सकता है। यह आपके सोफे को डैमेज कर सकता है। अगर सोफे पर दाग लगा हो तो उसको हल्के हाथों से रगड़ लें।